घर खाली कराने का आरोप, शिकायत

जासं कौशांबी वैशाली की एक सोसायटी में रहने वाली युवती ने मकान मालिक पर घर खाली करा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 12 Jun 2020 08:31 PM (IST) Updated:Sat, 13 Jun 2020 06:05 AM (IST)
घर खाली कराने का आरोप, शिकायत
घर खाली कराने का आरोप, शिकायत

जासं, कौशांबी : वैशाली की एक सोसायटी में रहने वाली युवती ने मकान मालिक पर घर खाली कराने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसकी कौशांबी थाना में शिकायत दी है।

युवती किराये के घर में परिवार के साथ रहती है। उसका आरोप है कि सोसायटी के बाहर कुत्तों को मारने वालों के खिलाफ उन्होंने पूर्व में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इससे नाराज कुछ लोग मकान मालिक से मिले और उससे घर खाली कराने को कहा। इस पर मकान मालिक ने उन्हें 22 जून तक घर खाली करने को कहा। उसका आरोप है कि बृहस्पतिवार शाम को मकान मालकिन घर पहुंची और अभद्रता की। उन्होंने कौशांबी थाना में शिकायत दी लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। उनका आरोप है कि शुक्रवार को दोपहर में मकान मालिक ने उसके घर की बिजली कटवा दी। इस भीषण गर्मी में उनका परिवार परेशान है। उन्होंने सौ नंबर पर फोन किया। पुलिस आई और बिना समस्या को दूर किए चली गई। उन्होंने कहा कि पुलिस सुनवाई नहीं कर रही है, तो वह न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगी। कौशांबी थाना प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार का कहना है कि दोनों ओर से शिकायत मिली है। किरायेदारी का एग्रीमेंट फरवरी में ही समाप्त हो गया है। जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी