गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर शिकायत की तो 15 हजार की ठगी हो गई

पीड़ित की तहरीर पर कवि नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 07:32 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 07:32 PM (IST)
गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर शिकायत की तो 15 हजार की ठगी हो गई
गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर शिकायत की तो 15 हजार की ठगी हो गई

जासं, गाजियाबाद : टोल प्लाजा पर फास्ट टैग से 65 रुपये अधिक कटने की शिकायत करने एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। पीड़ित ने गूगल से हेल्पलाइन नंबर लेकर शिकायत की तो उसके खाते से 15 हजार रुपये की ठगी हो गई। पीड़ित की तहरीर पर कवि नगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गोविदपुरम निवासी सोमेश सिंह ने बताया कि वह वह अपनी गाड़ी से सिकंदराबाद से लौट रहे थे। लुहारली टोल प्लाजा पर फास्ट टैग से 65 रुपये ज्यादा कट गए। उन्होंने गूगल पर सर्च कर हेल्पलाइन नंबर निकाला और उस पर कॉल की। उस नंबर पर डेबिट कार्ड का डिटेल मांगी गई। डिटेल देने के बाद उनके खाते से 15 हजार रुपये कट गए। एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि शुरूआती जांच पता चला है कि ठग हेल्पलाइन नंबर लिखकर अपना नंबर गूगल पर डाल देते है। जिसके बाद लोगों के साथ ठगी हो जाती है। रिपोर्ट दर्ज कर साइबर सेल के सहयोग से जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी