संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, खोजे जाएंगे बुखार के मरीज

जागरण संवाददाता गाजियाबाद डेंगू-मलेरिया व मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए संचार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 19 Oct 2021 09:09 PM (IST) Updated:Tue, 19 Oct 2021 09:09 PM (IST)
संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, खोजे जाएंगे बुखार के मरीज
संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू, खोजे जाएंगे बुखार के मरीज

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: डेंगू-मलेरिया व मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम के लिए संचारी रोग नियंत्रण अभियान शुरू हो गया है। मंगलवार को डीएम राकेश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर अभियान की शुरुआत की। संजयनगर स्थित संयुक्त अस्पताल से शुरू हुए इस अभियान के तहत 17 नवंबर तक दस लाख घरों में दस्तक देते हुए स्वास्थ्य विभाग की करीब दो हजार टीमें बुखार व अन्य रोग से ग्रसित लोगों को खोजेंगी। डीएम ने कहा मच्छर जनित बीमारियों से बचाव के लिए जनसहभागिता जरूरी है। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है के वे अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखकर वेक्टर जनित बीमारियों से अपने परिवार को बचा सकते हैं। जलभराव को लेकर ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. भवतोष शंखधर ने बताया दस्तक अभियान के दौरान आशा, एएनएम और आंगबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाएंगी और लोगों को वेक्टर जनित रोगों से बचाव के प्रति जागरूक करेंगी। इस दौरान वे ज्वर, आइएलआइ (इन्फ्लूएंजा लाइक इलनेस), सारी (सीवियर एक्यूट रेस्पीरेटरी इन्फेक्शन) और टीबी के संदिग्ध मरीजों को चिह्नित करेंगी। इस दौरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. मिथलेश कुमार, नोडल अधिकारी डा.आरके गुप्ता, जिला मलेरिया अधिकारी ज्ञानेन्द्र मिश्रा और संयुक्त जिला चिकित्सालय के सीएमएस डा. संजय तेवतिया आदि मौजूद रहे। इस दौरान फागिग मशीन, एंटी लार्वा छिड़कने वाली मशीन, कूड़े की गाड़ियों की एक रैली एएलटी चौराहे से होकर एमएमजी अस्पताल पर जाकर समाप्त हुई।

chat bot
आपका साथी