कोरोना की दूसरी लहर के बाद वाणिज्य कर वसूली 125 फीसद बढ़ी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना काल में वाणिज्य कर विभाग ने कर वसूली में लंबी छलांग लगाई है। गत वित्तीय वर्ष में लगे कोरोना क‌र्फ्यू व उसके बाद बाजार में ज्यादा रौनक होने के बाद वाणिज्य कर विभाग की कर वसूली में 125 फीसद से अधिक का फर्क आया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:47 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:47 PM (IST)
कोरोना की दूसरी लहर के बाद वाणिज्य कर वसूली 125 फीसद बढ़ी
कोरोना की दूसरी लहर के बाद वाणिज्य कर वसूली 125 फीसद बढ़ी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना काल में वाणिज्य कर विभाग ने कर वसूली में लंबी छलांग लगाई है। गत वित्तीय वर्ष में लगे कोरोना क‌र्फ्यू व उसके बाद बाजार में ज्यादा रौनक होने के बाद वाणिज्य कर विभाग की कर वसूली में 125 फीसद से अधिक का फर्क आया है। अपर आयुक्त ग्रेड-1 जोन द्वितीय विजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पूरी तरह से बाजार खुलने का असर राजस्व वसूली में अब दिखने लगा है। इसी वजह से व्यापारी अब रिटर्न भी भर रहे हैं। आने वाले त्योहारी सीजन में जीएसटी रिटर्न और बढने की संभावना है। इसके लिए सरकार की नीति और अधिकारियों व कर्मचारियों को सामूहिक प्रयास भी महत्वपूर्ण है।

दरअसल, कोरोना महामारी की पहली लहर के मुकाबले इसकी दूसरी लहर में अप्रैल से जुलाई तक वाणिज्य कर विभाग का जीएसटी कलेक्शन पिछले वर्ष की तुलना में दो गुना से ज्यादा रहा। अगस्त माह 2021-22 की बात करें तो इस बार कर वसूली वर्ष 2020 और 2021 की तुलना में काफी बेहतर रही। वाणिज्य कर विभाग के आंकड़ों पर गौर करे तो गत वर्ष कोरोना की पहली लहर में विभाग को सितंबर माह तक मात्र 1834,61 लाख रुपये का ही राजस्व मिला था। वहीं इस वर्ष कोराना क‌र्फ्यू एवं अन्य बंदिशों के बावजूद वर्तमान वित्तीय वर्ष के प्रथम छह माह में विभाग ने 2971 करोड़ रुपये से अधिक की वसूली की है। बाक्स..

वाणिज्य कर जोन द्वितीय में बढ़ा राजस्व संग्रह

अगस्त 2020-21 तक संग्रह ---- अगस्त 2021-22 तक संग्रह

1834,61 लाख ---- 2971,91 लाख

बढ़ा कुल प्रतिशत ----- 125.23 फीसद

chat bot
आपका साथी