जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना संक्रमित

दो महीने पहले ही शासन स्तर से उनकी एमएमजी के सीएमएस पद पर नियुक्ति की गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 06:30 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 06:30 PM (IST)
जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना संक्रमित
जिला अस्पताल के सीएमएस कोरोना संक्रमित

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिला अस्पताल एमएमजी के सीएमएस डॉ. अनुराग भार्गव कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्हें नोएडा के जेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनकी हालत ठीक बताई जा रही है। दो महीने पहले ही शासन स्तर से उनकी एमएमजी के सीएमएस पद पर नियुक्ति की गई थी। अस्पताल के वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरपी सिंह ने बताया कि कमजोरी महसूस होने एवं हल्का बुखार होने पर बुधवार सुबह सीएमएस ने कोरोना की रैपिड एंटीजन किट से जांच कराई। जांच रिपोर्ट में संक्रमित की पुष्टि हो गई। किडनी रोगी, अधिक उम्र, और वजन के चलते उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है। उन्हें उपचार के लिए जेपी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही स्वजन की जांच कराई जा रही है। कई डॉक्टर उनके नजदीकी संपर्क में होने की वजह से होम क्वारंटाइन की तैयारी में हैं। सीएमएस का चार्ज सीनियर डॉक्टर सुनील कात्याल को दिया गया गया है। डॉ. सुनील कात्याल कॉर्डयोलॉजिस्ट हैं। सीएमओ डॉ. एनके गुप्ता ने उनके संक्रमित होने की पुष्टि की है। सीएमएस के संपर्क में आने वाले करीब पचास कर्मचारियों एवं डॉक्टरों की जांच कराने की तैयारी की जा रही है। बताया गया है कि मंगलवार को एनआइसी में एक वीडियो कॉन्फ्रेंस के चलते सीएमओ समेत तीनों अस्पतालों के सीएमएस मौजूद थे। दो घंटे तक यह वीडियो कान्फ्रेंस चली। बृहस्पतिवार को सभी की जांच की जाएगी। सीएमएस कार्यालय को सैनिटाइज करने के साथ ही 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। नगर निगम जल-कल कार्यालय सील

नगर निगम के जल-कल कार्यालय को बुधवार को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है। बताया गया है कि जल-कल अनुभाग में कार्यरत एक अवर अभियंता कोरोना संक्रमित हो गए हैं। जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही उन्हें कोविड एल-3 अस्पताल संतोष मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। प्रभारी डॉ. मिथलेश कुमार सिंह ने बताया कि युवा इंजीनियर की बुखार होने पर कोरोना जांच कराई गई थी। संक्रमित की पुष्टि होने पर संतोष अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

chat bot
आपका साथी