इस साल नहीं होगी सर्किल दर में वृद्धि

जासं गाजियाबाद जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस वित्तीय वर्ष के जनपद के सर्किल दरों में प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 09:49 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 09:49 PM (IST)
इस साल नहीं होगी सर्किल दर में वृद्धि
इस साल नहीं होगी सर्किल दर में वृद्धि

जासं, गाजियाबाद : जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने इस वित्तीय वर्ष के जनपद के सर्किल दरों में परिवर्तन के संबंध में समीक्षा की। इसे लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक कर चर्चा भी की गई। कोरोना महामारी को देखते हुए वित्तीय वर्ष में सर्किल दरों में परिवर्तन नहीं किया जाएगा।

अगस्त माह से प्रभावी होने वाली सर्किल दरों के परिवर्तन के संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए यह फैसला किया गया। जनपद के सभी निबंधक कार्यालयों के क्षेत्राधिकार से संबंधित कृषि, गैर कृषि भूमि का न्यूनतम प्रति हेक्टेयर, प्रति वर्ग मीटर दर का न्यूनतम मूल्य, एकल वाणिज्यिक भवनों में भूमि एवं निर्माण की दरें, वाणिज्यिक व कारपेट एरिया की न्यूनतम दरें अग्रिम आदेश तक पहले की तरह जारी रखने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा उप निबंधन कार्यालय मोदीनगर के क्षेत्राधिकार से संबंधित प्राप्त कृषि मामलों का निस्तारण नियमानुसार अलग से कर लिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी