शिक्षा गुणवत्ता जांच परीक्षा में गाजियाबाद के बच्चे मंडल में रहे अव्वल

परीक्षा परिणाम के बारे में डीजी ने मंडल स्तर पर की समीक्षा बैठक में भी जिक्र किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 09:26 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 09:26 PM (IST)
शिक्षा गुणवत्ता जांच परीक्षा में गाजियाबाद के बच्चे मंडल में रहे अव्वल
शिक्षा गुणवत्ता जांच परीक्षा में गाजियाबाद के बच्चे मंडल में रहे अव्वल

जासं, गाजियाबाद : परिषदीय विद्यालयों की गुणवत्ता जांच के लिए हुई लर्निंग आउटकम की परीक्षा में गाजियाबाद के बच्चे शानदार प्रदर्शन करते हुए मंडल में पहले स्थान पर रहे। जिले के 81 फीसद बच्चों ने ए-ग्रेड हासिल किया है। शुक्रवार को लर्निंग आउटकम सेट-2 परीक्षा का परिणाम घोषित हो गया। परीक्षा परिणाम के बारे में डीजी ने मंडल स्तर पर की समीक्षा बैठक में भी जिक्र किया।

परिषदीय विद्यालय में शिक्षा गुणवत्ता जांच के लिए कक्षा पांच से आठ तक के बच्चों की लर्निंग आउटकम परीक्षा कराई गई थी। परीक्षा पूरी तरह से बोर्ड एग्जाम की तर्ज पर सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई थी। सभी केंद्रों पर सेक्टर मजिस्ट्रेट और निरीक्षक तैनात किए गए थे। इसके अलावा प्रश्नपत्र के लिफाफे की सील भी कैमरे की निगरानी में खोली गई थी। पूरी सख्ती के साथ परीक्षा कराई गई थी। सेट-2 की परीक्षा फरवरी में कराई गई थी। जिसका परिणाम शुक्रवार को जारी हुआ। जिसमें गाजियाबाद के बच्चे मंडल में अव्वल रहे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने बताया कि जिले के 81 फीसद बच्चों ने ग्रेड-ए प्लस हासिल किया है। एक फीसद ने बी ग्रेड, 15 फीसद ने सी ग्रेड और तीन फीसद ने डी ग्रेड हासिल किया। शुक्रवार को बेसिक शिक्षा निदेशक विजय किरण आनंद ने मंडल के बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक में लर्निंग आउट कम के परीक्षा परिणाम पर जिक्र करते हुए कहा कि गाजियाबाद के स्कूलों में बड़ी परिवर्तन देखने को मिला है। मंडल के दूसरे जिलों के परीक्षा परिणाम से गाजियाबाद दूर-दूर तक आगे हैं।

chat bot
आपका साथी