बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

टीकाकरण से छूटे बच्चों और महिलाओं को उनके घर के पास ही टीके लगाने का इंतजाम किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:17 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:17 PM (IST)
बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
बच्चों और गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : कोरोना के चलते लाकडाउन में छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं का अब टीकाकरण होगा। दो नवंबर से विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने घर-घर जाकर ऐसे 15,190 बच्चों और गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया है। इनमें 7,929 गर्भवती महिलाएं और 7,261 बच्चे शामिल हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि नवंबर, दिसंबर और जनवरी में प्रत्येक सोमवार को निश्शुल्क टीके लगाए जाएंगे। टीकाकरण से छूटे बच्चों और महिलाओं को उनके घर के पास ही टीके लगाने का इंतजाम किया गया है। अभियान के तहत बीसीजी, ओरल पोलियो, इंजेक्टेबल पोलियो, पेंटा, पीसीबी एमआर और डीपीटी के टीके लगेंगे। कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए आशा और एएनएम टीकाकरण करेंगी। एड्स रोगियों का होगा सर्वे

एचआइवी संक्रमित (एड्स) रोगियों का अब सर्वे होगा। दो साल के अंतराल पर होने वाले सर्वे के लिए समिति का गठन किया गया है। शनिवार को समिति की हुई बैठक में सर्वे का प्लान तैयार किया गया है। एड्स के खतरे का आकलन करने के लिए हर दो वर्ष बाद ऐसे समुदाय का सर्वे किया जाता है, जो एचआइवी संक्रमण के लिहाज से संवेदनशील हैं। सुई से नशा करने वाले युवा ट्रांसजेंडर और फीमेल सेक्स वर्करों का सर्वे करते हुए पूरा विवरण तैयार किया जाएगा। जिला क्षय रोग अधिकारी जेपी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सर्वे के लिए टीम का गठन किया गया है। नवंबर और दिसंबर के दौरान यह सर्वे पूरे जनपद में होगा। सर्वे से कुछ एनजीओ को भी जोड़ा गया है।

chat bot
आपका साथी