बिल्डिग से फेंके गए बच्चे की अस्पताल में मौत

जागरण संवाददाता गाजियाबाद गुलधर कालोनी की चार मंजिला इमारत से फेंके गए दो बच्चों में से

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 09:22 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 09:22 PM (IST)
बिल्डिग से फेंके गए बच्चे की अस्पताल में मौत
बिल्डिग से फेंके गए बच्चे की अस्पताल में मौत

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : गुलधर कालोनी की चार मंजिला इमारत से फेंके गए दो बच्चों में से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्चे को गंभीर हालत में सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बच्चे की मौत के बाद कवि नगर पुलिस ने मुकदमे को हत्या की धारा में तरमीम कर लिया है।

मूल रूप से समस्तीपुर बिहार निवासी शंभू पासवान गुलधर द्वितीय कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते हैं। उनके परिवार में पत्नी रामदाई देवी, तीन बेटियां और दो बेटे हैं। शंभू कैब चलाकर परिवार का पालन पोषण करते हैं। शुक्रवार सुबह वह किसी जरूरी काम से बाहर गए थे। इस दौरान उनकी बेटी ने उन्हें फोन कर पतंग उड़ाने के दौरान उनके आठ व नौ वर्षीय बेटे के छत से गिरने की सूचना दी। उन्होंने घर आकर पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने दोनों बच्चों को मेरठ रोड स्थित कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया। बड़े बेटे की हालत बिगड़ने पर उसे दिल्ली सफदरजंग में रेफर कर दिया गया। छोटे बेटे को अगले दिन अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी। रविवार को बड़े बेटे ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। शंभू ने बताया कि वह चौथी मंजिल पर किराए पर रहते हैं। छत की बाउंड्री काफी ऊंची है। वहां से बच्चे का गिरना संभव नहीं है। उनके मुताबिक दोनों बेटों को हरेन्द्र नामक शख्स ने छत से नीचे फेंका दिया था। उसके खिलाफ उन्होंने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। आरोपित पीड़ित परिवार से रंजिश रखता था। एसएचओ मोहम्मद असलम ने बताया कि आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

chat bot
आपका साथी