रघुकुल कथा में बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुति

रघुकुल कथा में बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुतिरघुकुल कथा में बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुतिरघुकुल कथा में बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुतिरघुकुल कथा में बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुतिरघुकुल कथा में बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुति

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Nov 2018 09:07 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 09:07 PM (IST)
रघुकुल कथा में बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुति
रघुकुल कथा में बाल कलाकारों ने दी प्रस्तुति

जागरण संवाददाता, इंदिरापुरम

डीपीएस इंदिरापुरम में मंगलवार को स्कूली बच्चों ने रघुकुल कथा का मंचन किया। इसमें कक्षा पांच के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होनें अपने भाव और मंच पर कलाकारी से रामायण के अलग-अलग किरदारों को ऐसे प्रस्तुत किया कि हर देखने वाले दर्शक भावविभोर हो गए। कार्यक्रम में आचार्य प्रणय और स्कूल के वाइस चेयरपर्सन संतोष बंसल बतौर अतिथि उपस्थित हुए। रघुकुल कथा का मंचन कर रहे बाल कलाकारों ने ऐसी भाव भंगिमा प्रस्तुत की, कि हर कोई ताली बजाने को मजबूर हो गया। कलाकारों के अभिनय से देवपूरा ऑडिटोरियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य मीता राय ने कहा कि यह बच्चों की प्रतिभा का ही असर है कि उपस्थित अभिभावक अतिथि भाव विभोर हो गए। उन्होंने प्रस्तुति की दिल खोलकर सराहना की। लघुकथा में भाग लेने वाले बच्चों को प्रधानाचार्य ने विशेष रूप से मंच पर बुलाकर उनकी हौसला अफजाई की। इस दौरान आए अतिथियों ने भी बच्चों की जमकर सराहना की।

chat bot
आपका साथी