सीइएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने चेतन प्रकाश जैन

संवाद सहयोगी साहिबाबाद भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के अधिकारी चेतन प्रकाश जैन को सेंट्रल

By JagranEdited By: Publish:Sat, 17 Apr 2021 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 17 Apr 2021 07:39 PM (IST)
सीइएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने चेतन प्रकाश जैन
सीइएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बने चेतन प्रकाश जैन

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा के अधिकारी चेतन प्रकाश जैन को सेंट्रल इलेक्ट्रानिक लिमिटेड (सीइएल) का अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक बनाया गया है। कर्मचारियों ने उन्हें बधाई दी है। दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर 1994 में लोक सेवा आयोग की परीक्षा पास कर भारतीय रेलवे कार्मिक सेवा (आइआरपीएस) के अधिकारी बने चेतन प्रकाश जैन को अब सेंट्रल इलेक्ट्रानिक लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 19 अक्टूबर, 2020 से वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग तथा सीएसआइआर, विज्ञान एवं प्राद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार में संयुक्त सचिव तथा वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्य कर रहे हैं। इससे पूर्व उन्होंने मानव संसाधन प्रबंधन तथा विकास, कर व्यवस्था एवं राजस्व पूर्वानुमान, कार्यनीतिक मानव संसाधन प्रबंधन, कार्यनीतिक प्रबंधन कार्यक्रम में भी जिम्मेदारी संभाली है।

chat bot
आपका साथी