कौशांबी थाना के दारोगा पर रुपये लेकर आरोपित को छोड़ने का आरोप

जागरण संवाददाता साहिबाबाद भारतीय जनता पार्टी से इंदिरापुरम की पार्षद मीना भंडारी ने कौशांबी थाना में तैनात एक दारोगा पर बेटे के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपितों को रुपये लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। फेसबुक पर पोस्ट डालकर अपने दर्द को बयां किया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Feb 2020 11:01 PM (IST) Updated:Tue, 18 Feb 2020 06:03 AM (IST)
कौशांबी थाना के दारोगा पर रुपये लेकर आरोपित को छोड़ने का आरोप
कौशांबी थाना के दारोगा पर रुपये लेकर आरोपित को छोड़ने का आरोप

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : भारतीय जनता पार्टी से इंदिरापुरम की पार्षद मीना भंडारी ने कौशांबी थाना में तैनात एक दारोगा पर बेटे के साथ मारपीट करने वाले दो आरोपितों को रुपये लेकर छोड़ने का आरोप लगाया है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से दारोगा के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही उन्होनें फेसबुक पर पोस्ट डालकर अपने दर्द को बयां किया है। मीना भंडारी ने सोमवार को फेसबुक पर एक पोस्ट डाला। उसमें अपने बेटे के साथ हुई मारपीट के मामले में कौशांबी थाना में दर्ज रिपोर्ट की कॉपी भी साझा की। उन्होंने लिखा कि वह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद से निवेदन करती हैं कि आरोपितों पर कार्रवाई से पहले कौशांबी थाना में तैनात दारोगा को दंडित कर तत्काल प्रभाव से बर्खास्त किया जाए, दारोगा ने आरोपितों का मेडिकल कराए बगैर पैसे लेकर उन्हें छोड़ दिया है। उन्होंने लिखा है कि सिस्टम दुरुस्त करने की जरूरत है, अपराध खुद-ब-खुद कम हो जाएगा। एसएसपी से की शिकायत : मीना भंडारी का आरोप है कि शनिवार रात में उनके बेटे के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपितों में से दो को कौशांबी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों नशे में धुत थे। उन्होंने दोनों का मेडिकल परीक्षण कराने को कहा लेकिन थाना पुलिस ने ऐसा नहीं किया। रविवार को उनकी शिकायत पर आरोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की लेकिन उन्हें दारोगा ने रुपये लेकर छोड़ दिया। उनका मेडिकल भी नहीं कराया। आरोपित नशे में धुत थे, फिर भी रिपोर्ट में संबंधित धारा नहीं लगाई गई है। उन्होंने कहा कि जब जनप्रतिनिधि के मामले में पुलिस इस तरह से काम कर रही है, तो आमजन की क्या सुनवाई होगी। यह है मामला : मीना भंडारी के बेटे अभिषेक भंडारी की कार में शनिवार शाम वैशाली पुलिया के पास दूसरी कार से टक्कर हो गई थी। उनकी शिकायत पर कार सवार चार आरोपितों के खिलाफ कौशांबी थाना में रिपोर्ट दर्ज हुई थी। पार्षद मीना भंडारी की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। रुपये लेकर आरोपितों को छोड़े जाने का मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

- अंशु जैन, पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदिरापुरम।

chat bot
आपका साथी