सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगेंगे, सफाई के लिए बनेगा गोबर बैंक

जासं गाजियाबाद नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को मोहन नगर जोन के पार्षदों के साथ महापौर आ

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jun 2021 08:16 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jun 2021 08:16 PM (IST)
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगेंगे, सफाई के लिए बनेगा गोबर बैंक
सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगेंगे, सफाई के लिए बनेगा गोबर बैंक

जासं, गाजियाबाद : नगर निगम मुख्यालय में शनिवार को मोहन नगर जोन के पार्षदों के साथ महापौर आशा शर्मा और नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर ने बैठक की। इस दौरान क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाने और सफाई के लिए गोबर बैंक बनाने की मांग की गई है। जिस पर महापौर आशा शर्मा ने जल्द ही कार्य शुरू कराने का आश्वासन दिया है।

पार्षदों ने बताया कि शहर में होने वाली चोरी और लूटपाट को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाने आवश्यक हैं। नगर आयुक्त ने संबंधित मांग पर कार्रवाई करते हुए सभी वार्डों में सीसीटीवी कैमरा लगाने के लिए प्रस्ताव बनाने के लिए आदेशित किया तथा सभी वार्डों में पार्षदों द्वारा स्वेच्छा से भी सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए कहा। बैठक में पार्षद आशुतोष शर्मा, विनोद शर्मा, आनंद गुप्ता, अनिल राणा, सचिन डागर व अन्य पार्षदों ने समस्याएं बताई। सबसे ज्यादा शिकायतें उद्यान विभाग और सबसे कम शिकायतें प्रकाश विभाग से संबंधित थीं। उद्यान विभाग से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए डॉ. अनुज कुमार सिंह को निर्देशित किया गया है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मिथिलेश कुमार का कहना है कि महापौर के आदेश पर गोबर बैंक बनाने का कार्य जल्द ही शुरू करवाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी