सीबीएसई कंपार्टमेंट गणित की परीक्षा आज

संवाद सहयोगी मोदीनगर सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) द्वारा शनिवार यानी

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 06:31 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 07:57 PM (IST)
सीबीएसई कंपार्टमेंट गणित की परीक्षा आज
सीबीएसई कंपार्टमेंट गणित की परीक्षा आज

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

सीबीएसई (सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन) द्वारा शुक्रवार यानी आज गणित विषय की कंपार्टमेंट परीक्षा शहर में होगी। इसके लिए दो परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। 150 से अधिक छात्र इन केंद्रों पर परीक्षा देंगे। बृहस्पतिवार को ही परीक्षा केंद्रों को सैनिटाइज करा दिया गया।

परीक्षा के लिए हापुड़ रोड स्थित दयावती पब्लिक स्कूल व हाईवे स्थित टीआरएम पब्लिक स्कूल केंद्र बनाए गए हैं, जहां शारीरिक दूरी के नियम के हिसाब से परीक्षाíथयों के लिए बैठने की व्यवस्था है। परीक्षा से पहले छात्रों को सैनिटाइज किया जाएगा। इसके बाद ही परीक्षा कक्ष में जाने की अनुमति मिलेगी। कंपार्टमेंट की परीक्षाएं 22 सितंबर से शुरू हुई हैं, जो सोमवार यानी 28 सितंबर तक चलेंगी। टीआरएम पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य रजनी ओहरी ने बताया कि प्रत्येक कक्षा के बाहर सैनिटइाजर की व्यवस्था है। इसके साथ ही थर्मल स्कैनिग के लिए भी एक कर्मी की तैनाती की गई है। इसके अलावा परीक्षाíथयों से मास्क लगाकर ही आने की अपील की जा रही है।

chat bot
आपका साथी