नोएडा में घूस लेते पकड़े दो पीएफ अधिकारी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद सीबीआइ गाजियाबाद की एंटी करप्शन टीम ने नोएडा सेक्टर-24 स्थित प

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 05:55 PM (IST) Updated:Fri, 14 Aug 2020 05:55 PM (IST)
नोएडा में घूस लेते पकड़े दो पीएफ अधिकारी
नोएडा में घूस लेते पकड़े दो पीएफ अधिकारी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : सीबीआइ गाजियाबाद की एंटी करप्शन टीम ने नोएडा सेक्टर-24 स्थित पीएफ कार्यालय पर गुरुवार शाम छापामारी कर दो अधिकारियों को आठ लाख रुपये की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार को सीबीआइ कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपित अधिकारियों को कोर्ट ने 28 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। करोड़ों के सेटलमेंट को मांगी थी घूस

सीबीआइ ने पीएफओ के लेखाधिकारी नरेंद्र कुमार झा और प्रवर्तन अधिकारी बृजेश रंजन झा को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार नोएडा की एक सिक्योरिटी कंपनी पर करोड़ों रुपये का पीएफ बकाया है। आरोप है कि इसके सेटलमेंट के एवज में नौ लाख रुपये की मांग की गई थी और आठ लाख रुपये में डील तय हुई। सिक्योरिटी कंपनी के मालिक ने इसकी शिकायत सीबीआइ से की। सीबीआइ इंस्पेक्टर अजय गहलोत के नेतृत्व में गुरुवार शाम 8-10 सदस्यीय टीम पीएफ कार्यालय पहुंची। इससे पहले शिकायतकर्ता को आठ लाख रुपये के साथ पीएफ कार्यालय भेजा जा चुका था। नरेंद्र कुमार झा और बृजेश रंजन झा के रुपये लेते ही सीबीआइ की टीम पहुंच गई और दोनों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित अधिकारियों को शुक्रवार को सीबीआइ की विशेष अदालत में पेश किया गया। न्यायाधीश अमित वीर सिंह ने आरोपों को गंभीर बताकर दोनों को 28 अगस्त तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

chat bot
आपका साथी