बाइक बोट कंपनी के सीएमडी समेत तीन के खिलाफ ठगी का केस दर्ज

थाना स्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 08:28 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 08:28 PM (IST)
बाइक बोट कंपनी के सीएमडी समेत तीन के खिलाफ ठगी का केस दर्ज
बाइक बोट कंपनी के सीएमडी समेत तीन के खिलाफ ठगी का केस दर्ज

जासं, गाजियाबाद : मोरटी गांव के एक अधिवक्ता ने एक लाख 86 हजार रुपये की ठगी करने के आरोप में बाइक बोट कंपनी के सीएमडी संजय भाटी समेत तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। सिहानी गेट पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर यह केस दर्ज किया है। इससे पहले पीड़ित ने थाने में केस दर्ज कराने के लिए तहरीर दी थी। थाना स्तर पर कार्रवाई नहीं होने पर पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।

सुधीर कुमार त्यागी ने बताया कि वह गाजियाबाद कोर्ट में अधिवक्ता हैं। जुलाई 2018 को उनके पास अक्षय नागर नामक एक व्यक्ति आया था। उसने बाइक बोट कंपनी में निवेश के पैसे को दोगुना करने का लालच दिया था। जिसके बाद उन्होंने कंपनी में एक लाख 86 हजार रुपये निवेश कर दिए। इसके बाद उनके कई और रिश्तेदारों ने भी कंपनी में पैसे निवेश किए। 12 माह तक उन्हें 33885 रुपये प्रति माह मिलने थे। तीन माह तक उनके खाते में रकम आती रही। जब उनके खाते में रकम आनी बंद हो गई तो उन्होंने कंपनी को नोटिस भेजा। नोटिस मिलने के बाद कंपनी की तरफ से उन्हें चेक दे दिए, जो बैंक में बाउंस हो गए थे। उनके रिश्तेदारों को भी चेक थमा दिए गए थे। सभी चेक पर एक ही व्यक्ति के अलग-अलग हस्ताक्षर थे। इससे उन्हें पहले ही चेक बाउंस होने का शक हो गया था। उन्होंने चेक बाउंस होने का केस पूर्व में दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि उन्होंने केस दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने केस दर्ज नहीं किया। जिसके बाद उन्होंने केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट में याचिका दाखिल की थी। इस संबंध एसएचओ दलीप सिंह बिष्ट ने बताया कि अक्षय नागर, बाइक बोट कंपनी के सीएमडी संजय भाटी व करन पाल सिंह के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही पीड़ित सुधीर कुमार के बयान दर्ज किए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी