फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक लाख में बेची बुलेट

जागरण संवाददाता साहिबाबाद शातिर ठग ने बुलेट मोटरसाइकिल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उ

By JagranEdited By: Publish:Sat, 05 Sep 2020 07:35 PM (IST) Updated:Sat, 05 Sep 2020 07:35 PM (IST)
फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक लाख में बेची बुलेट
फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक लाख में बेची बुलेट

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : शातिर ठग ने बुलेट मोटरसाइकिल के फर्जी दस्तावेज तैयार कर उसे एक लाख रुपये में बेच दी। खरीदार ने साहिबाबाद थाना में आरोपित युवक के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

कंकरखेड़ा मेरठ निवासी नकुल चौधरी ने बताया है कि कोविड-19 संक्रमण की वजह से वह ज्यादातर सामान ऑनलाइन खरीद रहे हैं। उन्होंने एक नामी ऑनलाइन साइट पर एक बुलेट मोटरसाइकिल देखी। वह उन्हें पसंद आ गई है। बुलेट के विक्रेता सोहित कुमार निवासी अहिंसा खंड-दो इंदिरापुरम से उनका एक लाख 15 हजार रुपये सौदा तय हो गया। उन्होंने उसे आइटीएस कॉलेज मोहन नगर के पास एक लाख रुपये देकर बुलेट ले ली। दूसरे दिन ट्रांसफर कराने के बाद बाकी के 15 हजार रुपये देने की बात तय हुई। वह क्षेत्रीय संभागीय परिवहन कार्यालय पहुंचे, लेकिन सोहित नहीं आया। उसका मोबाइल नंबर भी बंद आने लगा। शक होने पर उन्होंने अंदर जाकर सोहित द्वारा दिए गए बुलेट मोटरसाइकिल के दस्तावेजों की जांच कराई, तो वह फर्जी निकला। उन्होंने इसकी पुलिस से शिकायत की। बुलेट पुलिस के सुपुर्द कर दी। साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक अनिल शाही ने बताया है कि सोहित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी