एनएच-9 पर कई जगह पानी भरने से बाधित हुआ काम

जागरण संवाददाता गाजियाबाद दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में जलभराव से काम प्रभावित

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 08:59 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 08:59 PM (IST)
एनएच-9 पर कई जगह पानी भरने से बाधित हुआ काम
एनएच-9 पर कई जगह पानी भरने से बाधित हुआ काम

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के दूसरे चरण में जलभराव से काम प्रभावित हो रहा है। यूपी गेट से डासना तक सड़क चौड़ीकरण का काम आए दिन पानी भरने की वजह से रुक जाता है।

विजयनगर में पांच स्थानों पर तो महरौली, बम्हेटा, महागुन सोसायटी के आसपास सीवर के अलावा बारिश का पानी भरने से काम प्रभावित हो रहा है। एनएच-9 पर कई जगह पानी भरने की समस्या के समाधान को लेकर संयुक्त समिति द्वारा साइट का निरीक्षण करने के बाद तीन मीटर चौड़े ड्रेन निर्माण का निर्णय लिया गया। अनुमानित लागत का विवरण बनाकर जीडीए, नगर निगम और प्रशासन को दिया गया। कई महीने बाद भी ड्रेन का निर्माण नहीं हुआ है। अब एनएचएआइ के परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने डीएम के अलावा नगर निगम को पत्र लिखा है। परियोजना निदेशक मुदित गर्ग ने बताया कि नगर निगम से फिलहाल अनुरोध किया गया है कि घरों के अलावा बारिश के पानी को पंप आदि का इंतजाम कराते हुए निकासी करवा दी जाए तो काम नहीं रुकेगा। विजयनगर में जलभराव से सबसे अधिक काम प्रभावित हो रहा है। उनके मुताबिक जीडीए द्वारा स्वीकृत सोसायटी महागुनपुरम, लैंडक्राफ्ट, जैसमिन ग्रुप आदि के सीवर निस्तारण हेतु नाले की मांग की गई थी। नाले का निर्माण जीडीए द्वारा किया जाना है।

chat bot
आपका साथी