तेल रिसाव का झांसा देकर रुपयों से भरा बैग उड़ाया

मोटरसाइकिल सवार टप्पेबाजों ने मोहन नगर के पास अधिवक्ता का लैपटाप और रूपयों से भरा बैग पार कर दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 06:28 PM (IST)
तेल रिसाव का झांसा देकर रुपयों से भरा बैग उड़ाया
तेल रिसाव का झांसा देकर रुपयों से भरा बैग उड़ाया

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : मोटरसाइकिल सवार टप्पेबाजों ने मोहन नगर के पास अधिवक्ता को कार से तेल का रिसाव होने का झांसा देकर रुपयों से भरा बैग पार कर दिया। उन्होंने अज्ञात के खिलाफ साहिबाबाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

वसुंधरा सेक्टर-तीन के अधिवक्ता नरेंद्र कुमार डबास गाजियाबाद स्थित कचहरी से घर आ रहे थे। उनकी कार में दोस्त पवन गुप्ता भी सवार थे। आइटीएस कालेज मोहन नगर से थोड़ा आगे आने पर उनकी कार पंक्चर हो गई। कार को सड़क के किनारे खड़ी कर वह पहिया बदलने लगे। इस बीच मोटरसाइकिल सवार दो युवक पहुंचे। उनसे कहा कि कार के इंजन से तेल का रिसाव हो रहा है। उन्होंने बोनट खोलकर देखा तो रिसाव नहीं हो रहा था। बोनट बंद करके उन्होंने पहिया बदला। आगे बढ़ने के लिए कार में सवार हुए तो उनके होश उड़ गए। कार में रखा बैग गायब था। उसमें 40 हजार रुपये, लैपटाप व महत्वपूर्ण दस्तावेज रखे थे। कार पंक्चर की : नरेंद्र ने आशंका जाहिर की है कि टप्पेबाजों ने सड़क पर कील डालकर उनकी कार पंक्चर की। कार लाक करके वह पहिया बदलने लगे तो तेल का रिसाव होने का झांसा दिया। बोनट खोलकर रिसाव देखने के दौरान कार अनलाक हो गई और मौका पाकर टप्पेबाजों ने बैग पार कर दिया। पुलिस पर गंभीर आरोप : नरेंद्र ने बताया कि घटना होने के बाद वह साहिबाबाद थाने पहुंचे। वहां तैनात मुंशी ने अभद्रता की। उनकी रिपोर्ट नहीं दर्ज की गई। उन्होंने इसकी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार से शिकायत की। उसके बाद अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उचित कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी