भाजपा के दो दिवसीय शिविर का समापन

जागरण संवाददातामोदीनगरभाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बृहस्पतिवार को समापन हो गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 07:47 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 07:47 PM (IST)
भाजपा के दो दिवसीय शिविर का समापन
भाजपा के दो दिवसीय शिविर का समापन

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

भाजपा के दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का बृहस्पतिवार को समापन हो गया। जिलाध्यक्ष दिनेश सिंहल के नेतृत्व में आयोजित शिविर को पार्टी के बड़े पदाधिकारियों ने संबोधित किया। इस दौरान जिलाध्यक्ष ने कहा कि भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है, जो राजनीति के साथ सेवा को भी उतनी की महत्ता देती है। भोजपुर ब्लाक प्रमुख कृष्णबीर सिंह ने कहा कि भाजपा का राजनीति में आज जो स्थान है, वह बहुत लोगों के त्याग और तप का परिणाम है। उन्होंने पार्टी की स्थापना करने में योगदान देने वाले लोगों के बारे में भी कार्यकर्ताओं को विस्तार से जानकारी दी। विधायक डॉ. मंजू शिवाच ने भी लोगों को भाजपा की रीति-नीति से अवगत कराया।

इस मौके पर पिछड़ा वर्ग मोर्चा के प्रदेश मंत्री योगेंद्र मावी, भूमि विकास बैंक के चेयरमैन व जिला उपाध्यक्ष रामकुमार त्यागी, पूर्व जिला अध्यक्ष बसंत त्यागी ने भी दोनों मंडलों में एक एक सत्र में विषय रखा, मोदीनगर शहर मंडल प्रभारी लज्जा रानी गर्ग व सीकरी महामाया मंडल प्रभारी यशपाल भाटी ने भी विभिन्न विषयों पर अलग-अलग सत्र में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। मोदीनगर शहर मंडल अध्यक्ष रोहित अग्रवाल की अध्यक्षता में कम्युनिटी सेंटर गोविदपुरी में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इसके अलावा सीकरी महामाया मंडल अध्यक्ष पुनीत कंसल की अध्यक्षता में हापुड़ रोड स्थित केएस जैन इंजीनियरिग कालेज में भी प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ। इस दौरान पार्टी के जिला तथा मंडल स्तर के सभी कार्यकर्ता सेक्टर संयोजक सेक्टर प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी