ट्रेन के नीचे आई बाइक, चालक ने कूदकर बचाई जान

हादसे में ट्रेन व ट्रैक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की जांच की जा रही है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 08:51 PM (IST) Updated:Wed, 28 Oct 2020 08:51 PM (IST)
ट्रेन के नीचे आई बाइक, चालक ने कूदकर बचाई जान
ट्रेन के नीचे आई बाइक, चालक ने कूदकर बचाई जान

संस, मसूरी : अवैध रूप से ट्रैक पार करते समय ट्रेन को नजदीक देखकर चालक बाइक छोड़कर भाग गया। बाइक एक कोच वाली ओएमएस स्पेशल ट्रेन की चपेट में आ गई। 20 मिनट तक ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही।

डासना-इंद्रगढ़ी ओवरब्रिज बंद होने के कारण स्थानीय निवासी अवैध रूप से ट्रैक से वाहनों को निकाल रहे हैं। बुधवार सुबह 11:32 बजे डासना आकाश नगर में ट्रैक से एक व्यक्ति बाइक को निकाल रहा था, तभी अचानक ओएमएस स्पेशल ट्रेन आ गई। ट्रेन नजदीक आने पर बाइक सवार ने कूदकर अपनी जान बचाई। बाइक ट्रेन के पहिये के नीचे फंस गई। इसके बाद चालक ने ट्रेन रोक दी और हापुड़ टीम को इसकी सूचना दी। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही ट्रेन के कर्मचारियों ने ट्रैक से बाइक हटा दी और ट्रेन रवाना हो गई। हापुड़ रेलवे स्टेशन अधीक्षक एमआर मीना ने बताया कि एक कोच वाली ओएमएस ट्रेन हर महीने ट्रैक का जायजा लेती है। हादसे में ट्रेन व ट्रैक को कोई नुकसान नहीं हुआ है। हादसे की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी