अस्पताल निर्माण से पहले हुआ भूमि पूजन

आने वाले दिनों में अस्पताल दिल्ली-एनसीआर का सबसे बेहतर अस्पताल होगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:17 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:17 PM (IST)
अस्पताल निर्माण से पहले हुआ भूमि पूजन
अस्पताल निर्माण से पहले हुआ भूमि पूजन

संवाद सहयोगी, वसुंधरा : सेक्टर-14 में शुक्रवार सुबह गिरिक हास्पिटल एंड कैंसर इंस्टीटयूट का वैदिक मं˜त्रोचारण के साथ भूमि पूजन किया गया। एक वर्ष में 130 बेड के अस्पताल का निर्माण किया जाएगा। भूमि पूजन के बाद अस्पताल के डायरेक्टर सुरेश कुमार और अनुपता जैन ने बताया कि यहां पर आधुनिक तकनीक के उपकरण जैसे रेडीएशन थेरेपी, पीईटी स्कैन आदि की मशीनें लगाई जाएंगी। वर्ष 2021 के नवरात्र तक 130 बेड के अस्पताल की शुरुआत होने की बात कही है। उन्होंने बताया कि अस्पताल का उद्देश्य लोगों को सर्वश्रेष्ठ इलाज मुहैया करवाना है। आने वाले दिनों में अस्पताल दिल्ली-एनसीआर का सबसे बेहतर अस्पताल होगा। इस दौरान अस्पताल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अक्षय कुमार, डा. राकेश श्रीवास्तव, निर्मल शर्मा, अजय उपाध्याय, संदीप कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी