जमीन पर कब्जा लेने पहुंची टीम को बैरंग लौटाया

जासं गाजियाबाद किसानों ने गांव रईसपुर में 25 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने पहुंची सीआइएसएफ ट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 06 Aug 2020 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 06 Aug 2020 10:25 PM (IST)
जमीन पर कब्जा लेने पहुंची टीम को बैरंग लौटाया
जमीन पर कब्जा लेने पहुंची टीम को बैरंग लौटाया

जासं, गाजियाबाद : किसानों ने गांव रईसपुर में 25 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने पहुंची सीआइएसएफ टीम को विरोध के चलते बैरंग लौटना पड़ा। इसके बाद सीआरपीएफ भी मौके पर पहुंची और जमीन का मुआयना शुरू किया। किसानों ने इसका भी विरोध करते हुए उन्हें वापस लौटा दिया। इस मौके पर भाकियू से जुड़े राजबीर सिंह ने कहा कि सीपीडब्ल्यूडी कोर्ट में बहस से बचने का रास्ता तलाश रही है। वह इस केस का निस्तारण कराने के मूड में नहीं है। भाकियू ने प्रशासन से अनुरोध करते हुए कहा कि दोनों पक्ष से बात करके एक अनुरोध पत्र हाई कोर्ट में प्रेषित कर सहमति के आधार पर तारीख लगवा कर मुकदमा का निस्तारण कराएं। इस मौके पर मनोज चौधरी, सतेंद्र सिंह, देवेन्द्र सिंह, लोकेंद्र, महेंद्र सिंह, विनोद, सतेंद्र सिंह, अनुज, शांति, रोहताश, संजय, शौदान सिंह, संजय, नरेश यादव, अशोक चौधरी, सोहनवीर ठेकेदार, सतेंद्र सिंह, मनफूल, ओमप्रकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी