सावधान,त्योहारों पर हो सकता है कोरोना का पलटवार

मदन पांचाल गाजियाबाद जिले में बेशक कोरोना के सक्रिय केस पांच हैं लेकिन त्योहारों पर भीड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 08:59 PM (IST)
सावधान,त्योहारों पर हो सकता है कोरोना का पलटवार
सावधान,त्योहारों पर हो सकता है कोरोना का पलटवार

मदन पांचाल, गाजियाबाद

जिले में बेशक कोरोना के सक्रिय केस पांच हैं लेकिन त्योहारों पर भीड़ बढ़ने और कोविड प्रोटोकाल को दरकिनार करने से आशंका जताई जा रही है कि कोरोना पलटवार कर सकता है। कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। गाजियाबाद के लोग देश के विभिन्न हिस्सों और विदेश में आ-जा रहे हैं। इसके अलावा शहर के करीब दो लाख लोगों का रोज दिल्ली आवागमन रहता है। केरल, बंगाल, राजस्थान, मुंबई और मध्यप्रदेश की यात्रा भी लोग लगातार कर रहे हैं। निगरानी समितियां निष्क्रिय हो गईं हैं। दीवाली के आसपास कोरोना के केस बढ़ने की संभावनाओं को ध्यान में रखकर स्वास्थ्य विभाग ने फोकस सैंपलिग का प्लान तैयार कर लिया है। घर-घर जाकर टीकाकरण की भी तैयारी कर ली गई है। बाजारों में कोविड प्रोटोकाल के अनुपालन को लेकर विशेष तैयारी की जा रही है। ----------

नैनीताल से लौटने पर मां-बेटा संक्रमित इंदिरापुरम में रहने वाले मां-बेटा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वैक्सीन की दोनों डोज लगने के बाद संक्रमित होने पर दोनों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। संपर्क में आने वाले 42 लोगों के सैंपल लेकर जांच को भेज दिए गए हैं। जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता ने बताया कि पूरा परिवार एक सप्ताह पहले नैनीताल घूमकर आया है। घर आने पर दोनों को बुखार हो गया। जांच करने पर रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। सक्रिय केसों की संख्या पांच हो गई है।

------------ अस्पतालों में मरीजों की भीड़ उमड़ी

सरकारी और निजी अस्पतालों की ओपीडी में मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। बुखार के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लोग बिना मास्क लगाए कतार में लगकर चिकित्सक के पास पहुंचने के लिए अपनी बारी का इंतजार करते रहते हैं। वार्ड भी फुल चल रहे हैं। ---------

शादी-समारोह की संख्या बढ़ी अब शादी, सगाई, बर्थ-डे, गोष्ठी, जनसभा और दीवाली मेलों की धूम शुरू हो गई है। लोग कोरोना को मानो भूल गए हैं। मास्क के साथ सैनिटाइजर को भी लोग भूल गए हैं। सावधानी हटने से ही धीरे-धीरे कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बढ़ने लगी है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 आक्सीजन प्लांट चालू कर दिए गए हैं और पीकू वार्ड बढ़ाने की तैयारी की जा रही है।

-------------- कोरोना जांच एवं संक्रमितों का दो साल का तुलनात्मक विवरण

वर्ष 2021 में केस वर्ष 2020 में केस माह जांच केस जांच केस

जून 1,71,737 324 9,218 1,837 जुलाई 1,33,121 65 72,794 3,927

अगस्त 1,20,039 26 81,796 3,678 सितंबर 1,49,513 18 1,08,429 6,417

अक्टूबर 1,22,757 13 1,20,985 4,870

------------

- मार्च 2020 से लेकर 28 अक्टूबर 2021 तक कुल 55,672 लोग संक्रमित हुए हैं। - 55,206 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं और 461 संक्रमितों की मौत हुई है।

- दस जून 2021 के बाद जिले में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। - दूसरी लहर के बाद टीका लगवाने के बाद भी पांच सौ से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं।

- पिछले वर्ष नवंबर में 4,822 और दिसंबर में 3,034 संक्रमित मिले थे।

-----

कोरोना जांच बूथों की संख्या बढ़ा दी गई है। ग्रुप हाउसिग सोसायटियों में जांच शिविर और टीकाकरण शिविर एक साथ लगाने की तैयारी है। कोरोना संदिग्ध एवं ट्रेवल हिस्ट्री वाले लोगों को ट्रेस करने के लिए गांव और शहर में निगरानी समितियों को सक्रिय करने के अलावा स्वास्थ्यकर्मियों को सतर्क कर दिया गया है। त्योहारों पर बिना मास्क लगाने वाले लोगों के चालान करने के लिए पुलिस, प्रशासन एवं नगर निकायों को पत्र भेज दिया गया है। -डा.भवतोष शंखधर ,सीएमओ

chat bot
आपका साथी