कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियां

जागरण संवाददाता गाजियाबाद जिला पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 07:01 PM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 07:01 PM (IST)
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियां
कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखी गई मतपेटियां

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : जिला पंचायत चुनाव संपन्न होने के बाद मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा गया है। जिले में बनाए गए सभी स्ट्रांग रूम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। मतपेटियां स्ट्रांग रूम में पहुंचने से पहले ही यहां की व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई थी। प्रत्येक स्ट्रांग रूम पर पुलिस की एक गारद व एक सेक्शन पीएसी के साथ होम गार्डों की तैनाती की गई है। यह पुलिसकर्मी मतदान के दिन तक राउंड द क्लॉक ड्यूटी करते हुए यहीं डेरा डालेंगे। इसके साथ ही प्रत्येक स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। सुरक्षा जांचने के लिए लगातार अधिकारी निरीक्षण करते रहेंगे। इसके लिए अधिकारियों को रोस्टर भी तैयार कर दिया गया है।

चारों ब्लॉकों में स्ट्रांग रूम बनाए गए हैं। भोजपुर की मतपेटियों के लिए महर्षि दयानंद कॉलेज में, मुरादनगर का स्ट्रांग रूम श्रीहंस इंटर कॉलेज, लोनी का होली चाइल्ड अकादमी और रजापुर ब्लॉक की मतपेटियों के लिए गोविदपुरम अनाज मंडी में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। मतदान समाप्त होने के बाद पोलिग पार्टियां देर रात तक कड़ी सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में मतपेटियां जमा करा रही थीं। देर रात तक पोलिग कर्मियों की मतपेटी जमा कराने की कतार लगी हुई थी। एसपी देहात डॉ. इरज राजा ने बताया कि स्ट्रांग रूम की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है। इसके लिए प्रत्येक स्ट्रांग रूम के बाहर पुलिस की एक गारद यानि एक उपनिरीक्षक के साथ पांच सिपाही, एक सेक्शन पीएसी यानि नौ पीएसी के जवान और होमगार्डों की तैनाती की गई है। मतगणना पूरी होने तक यह फोर्स स्ट्रांग रूम के बाहर ही डेरा डालेगी।

chat bot
आपका साथी