कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, जनता को दिया धन्यवाद

जागरण संवाददाता साहिबाबाद भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने आइट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 08:19 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 08:19 PM (IST)
कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, जनता को दिया धन्यवाद
कोरोना योद्धाओं का हुआ सम्मान, जनता को दिया धन्यवाद

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने आइटीएस कालेज में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया। कोरोना के पीक समय पर काम करने वाले डाक्टर, नर्स, आशा, सफाईकर्मी, पुलिसकर्मी और समाजसेवी लोगों ने सम्मान प्राप्त कर खुशी जाहिर की।

भाजपा उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते हुए कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के आह्वान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी का धन्यवाद। कोरोना योद्धाओं के साथ जनता का भी धन्यवाद, जिन्होंने वैक्सीनेशन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में ललित जायसवाल को स्वास्थ्य विभाग को निश्शुल्क दो वैन देने के लिए सम्मानित किया गया। समाजसेवी पवन गुप्ता, टीकाकरण में अहम भूमिका निभाने वालीं डा. रितु वर्मा, डा. प्रियंका, डा. स्मृति शर्मा, दीप्ति यादव, डा. नेहा गोस्वामी, डा. पवन कुमारी को सम्मानित किया गया। नर्स रश्मि और शशि यादव ने टीकाकरण में अहम भूमिका निभाई। आशा कार्यकर्ता रेनू चौहान, रजनी कौशिक ने कोरोना काल में घर-घर जाकर महिलाओं के स्वास्थ्य पर निगरानी रखी। सफाईकर्मी ऋषिपाल सिंह, राखी, सुरेंद्री, निर्मल ने बिना छुट्टी लिए कोरोना में काम किया। इन सभी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष बालकिशन गुप्ता व प्रवीण भाटी को कोरोनारोधी टीकाकरण के 54 शिविर लगवाने के लिए सम्मान मिला। पुलिस विभाग के आरक्षी मुकेश चौधरी, मोनू दयाल, साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक नागेंद्र चौबे को सम्मानित करने के लिए बुलाया गया। पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात होने के कारण सम्मान प्राप्त करने नहीं पहुंच सके।

------

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद: कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग, विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल, महापौर आशा शर्मा, मयंक गोयल, जिला अध्यक्ष दिनेश सिघल, महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, अजय शर्मा, अमित त्यागी, पूर्व मेयर आशु वर्मा, विधायक सुनील शर्मा, नंदकिशोर गुर्जर व अजितपाल त्यागी सुनीता दयाल, पप्पू पहलवान, पूनम कौशिक, सचिन डेढ़ा, हिमांशु शर्मा, संयम कोहली, संदीप चौधरी, रोबिन तोमर, अश्विनी शर्मा, राजकुमार भाटी, नरेश भाटी, पवन रेड्डी आदि उपस्थित रहे।

--------------------- मेरी टीम ने जिले में बहुत अधिक संख्या में टीकाकरण किया है। आगे भी हम टीकाकरण कार्यक्रम को जारी रखेंगे। सम्मान मिलने की बहुत खुशी है।

डा. स्मृति शर्मा, पीएचसी मकनपुर

-----

एक लाख 22 हजार लोगों को हमारी टीम ने टीका लगाया है। टीकाकरण में लोगों को भी खूब सहयोग मिला है। सम्मान मिलना गर्व की बात है।

- डा. रितु वर्मा, पीएचसी वैशाली

-------

थाने में कई पुलिसकर्मियों को कोरोना हो गया था लेकिन हमने कोरोना काल में लगातार काम किया। आगे भी हम काम करते रहेंगे। सम्मान मिलना हमारे लिए बड़ी बात है।

नागेंद्र चौबे, निरीक्षक, साहिबाबाद थाना प्रभारी

-----

मुझे खुशी है कि कोरोना काल में मैंने और मेरी टीम ने पूरी मेहनत से कार्य किया। लोगों को कोरोना से बचाना लक्ष्य है। इसके लिए आगे भी मेहनत जारी रहेगी। - डा. प्रियंका समानिया, संजयनगर अस्पताल

chat bot
आपका साथी