कटआउट: प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के बारे में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

संवाद सहयोगी मोदीनगर साठ वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद किसानों को पेंशन दिलाने के लिए

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 05:38 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 05:38 PM (IST)
कटआउट: प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के बारे में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान
कटआउट: प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के बारे में चलाया जाएगा जागरूकता अभियान

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

साठ वर्ष की उम्र पूरी होने के बाद किसानों को पेंशन दिलाने के लिए सरकार द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री किसान मान-धन योजना के बारे में अब जागरूकता अभियान शुरू किया जाएगा। ब्लॉक के सभी गांवों में यह अभियान चलेगा। कृषि विभाग के अधिकारी गांव-गांव जाकर किसानों को योजना के बारे में बताएंगे। इसके लिए सभी प्रावेदिक सहायकों को भी निर्देश दिए गए हैं।

इस बारे में एडीओ कृषि सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि पहले भी किसानों को योजना के बारे में भी जानकारी दी गई थी। लेकिन वित्तीय वर्ष 2019-20 में केवल 256 ही आवेदन प्राप्त हुए। अभी किसानों का इस योजना की तरफ रूझान कम है। इसलिए अब फिर से तेजी के साथ अभियान को शुरू किया जाएगा। गांवों में कार्यशालाओं व बैठकों का आयोजन होगा। किसानों को बताया जाएगा कि यह योजना उनके लिए बहुत लाभकारी है। 60 वर्ष की उम्र के बाद पेंशन के रूप में तीन हजार रुपये प्रतिमाह मिलेंगे।

यह राशि बुढ़ापे में बहुत सहयोगी साबित होगी। इसके अलावा योजना में आवेदन कैसे करें, कितनी किश्त जमा होगी आदि जानकारी किसानों को बताई जाएगी। कुछ ही दिनों में अभियान शुरू होगा। वरिष्ठ प्रावेदिक सहायक को भी इस बारे में बता दिया गया है। हमारा प्रयास है कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में विभाग को कई आवेदन प्राप्त हो।

chat bot
आपका साथी