विकास को गति देने के लिए आय बढ़ाने का प्रयास

जागरण संवाददाता गाजियाबाद आय बढ़ाने के लिए जीडीए अधिकारियों ने प्रयाय शुरू कर दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST) Updated:Sun, 09 Aug 2020 06:58 PM (IST)
विकास को गति देने के लिए आय बढ़ाने का प्रयास
विकास को गति देने के लिए आय बढ़ाने का प्रयास

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : आय बढ़ाने के लिए जीडीए अधिकारियों ने प्रयाय शुरू कर दिए हैं। ताकी शहर के विकास को गति दी जा सके। कमिश्नर के निर्देश पर इस दिशा में कदम उठाया है।

जीडीए सचिव संतोष कुमार राय ने बताया कि अनुरक्षण शुल्क ऑनलाइन जमा कराने की सुविधा पहले से है। फिर भी लोग कार्यालयों में जाकर शुल्क जमा कराते हैं। कोरोना काल में देखने में आया कि लोग बाहर नहीं निकले तो अनुरक्षण शुल्क जमा नहीं कराया। बड़ी संख्या में लोगों पर यह शुल्क बकाया चल रहा है। अब लोगों को प्रेरित किया जाएगा कि वह ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे भुगतान करें। भूखंड, फ्लैट, विकास शुल्क समेत अन्य प्रकार शुल्क अदा न करने वाले बकायेदारों को एकमुश्त समाधान योजना (ओटीएस) में आवेदन करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। जिससे ज्यादा से ज्यादा बकायेदारों से आवेदन कराया जा सके। इसके लिए फील्ड स्टाफ को बकायेदारों के पास भेजा जाएगा। हाल में लागू हुई शमन योजना-2020 में कम ही आवेदन आ रहे हैं। अधिकृत कॉलोनियों में अवैध निर्माण कर चुके लोगों को शमन योजना में आवेदन करने के लिए प्रेरित करने को टीमें भेजी जा रही हैं। उन्होंने बताया कि अनिस्तारित भूखंड और फ्लैट बेचने के लिए शेड्यूल बनवाया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी