एक नजर में

फोटो संख्या 15 जीपीएस 10 ऑलिव काउंटी में लगाए गए छह हजार पौधे जासं साहिबाबाद ऑलिव का

By JagranEdited By: Publish:Sat, 15 Aug 2020 07:48 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 07:48 PM (IST)
एक नजर में
एक नजर में

फोटो संख्या 15 जीपीएस 10

ऑलिव काउंटी में लगाए गए छह हजार पौधे

जासं, साहिबाबाद: ऑलिव काउंटी सोसायटी में ध्वजारोहण के बाद कोरोना योद्धाओं पर पु्ष्पवर्षा कर उनको सम्मानित किया गया। सोसायटी को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे झंडों से सजाया गया। इस दौरान सोसायटी में छह हजार पौधे लगाए गए। जिनमें आंवला, बेल, अर्जुन, अशोक, जामुन, नीम सहित अन्य पौधे शामिल हैं। इस दौरान भूतपूर्व सैनिक, वरिष्ठ नागरिक और एओए अध्यक्ष गिरधर गोपाल, उपाध्यक्ष दीपक सिंह, कपिल कौशिक, विवेक शर्मा, केवीएस त्यागी, संजीव त्यागी, रवि अहलूवाहिया सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

------

फोटो संख्या 15 जीपीएस 9

शालीमार गार्डन में शहीद मंगल पांडे की मूर्ति का लोकार्पण

जासं, साहिबाबाद: शालीमार गार्डन में प्रथम स्वतंत्रता सेनानी शहीद मंगल पांडे की मूर्ति का लोकार्पण राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के भाग संचालक भानु शर्मा और पार्षद सुनीता रावत रेड्डी द्वारा किया गया। सभी ने स्वतंत्रता दिवस पर संकल्प लिया कि देशहित और समाज हित में अपना जीवन लगाएंगे। इस दौरान पवन रेड्डी, अशोक पटवाल, सरदार भाटी, पप्पू पहलवान, योगेश त्रिपाठी, विपिन डागर, जितेंद्र शर्मा मौजूद रहे।

---------------

फोटो संख्या 15 जीपीएस 8

खोड़ा में ध्वजारोहण

जासं, साहिबाबाद: खोड़ा में भी जगह-जगह ध्वजारोहण किया गया। घरों पर तिरंगा झंडे लगे नजर आए। नगर पालिका परिषद खोड़ा-मकनपुर में अध्यक्ष रीना भाटी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान अधिशासी अधिकारी कृष्ण कुमार भड़ाना ने सभी को सफाई और स्वच्छ खोड़ा बनाने का संकल्प कराया। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक संजीव कुमार, अवर अभियंता मदन पाल सिंह उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी