वेतन संबंधी मांगों को लेकर एंबुलेंसकर्मियों का धरना

फोटो नं.- 25मोदी-13 संवाद सहयोगी मोदीनगर वेतन अनियमितता समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 07:04 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 07:04 PM (IST)
वेतन संबंधी मांगों को लेकर एंबुलेंसकर्मियों का धरना
वेतन संबंधी मांगों को लेकर एंबुलेंसकर्मियों का धरना

फोटो नं.- 25मोदी-13

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

वेतन अनियमितता समेत अन्य मांगों को लेकर रविवार दोपहर जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108, 102 एएलएस यूनियन कर्मचारी एंबुलेंस संघ के पदाधिकारियों ने गोविदपुरी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में धरना दिया। उन्होंने शासन-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की, जल्द ही मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने एंबुलेंस सेवा ठप करने की चेतावनी भी दी। इस मौके

पर पदाधिकारियों का कहना था कि उन्हें समय से वेतन नहीं मिलता है। कई बार शिकायत के बावजूद कोई समाधान नहीं हुआ है। डीजल खर्च के लिए उन्हें

मशक्कत करनी पड़ती है। उन्होंने कहा कि एंबुलेंस के लिए सरकार ने निजी कंपनी को ठेका दिया हुआ है। सरकार इसे निरस्त कर अपने अधिकार में लें, तभी एंबुलेंस कर्मियों का हित हो सकेगा। उन्होंने इन मांगों को लेकर प्रदेश सरकार को पत्र भी भेजा है।

chat bot
आपका साथी