इस बार भी नहीं कराई गई बेगमाबाद के तालाब की सफाई

-बजट आया लेकिन नहीं उठाया गया सफाई को लेकर प्रभावी कदम ------ -फोटो नं.- 24मोदी-1 ----

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 08:01 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 08:01 PM (IST)
इस बार भी नहीं कराई गई बेगमाबाद के तालाब की सफाई
इस बार भी नहीं कराई गई बेगमाबाद के तालाब की सफाई

-बजट आया, लेकिन नहीं उठाया गया सफाई को लेकर प्रभावी कदम

------

-फोटो नं.- 24मोदी-1

--------------

जागरण संवाददाता, मोदीनगर:

सिस्टम की उदासीनता के कारण इस बार भी बेगमाबाद के तालाब की सफाई नहीं कराई जा सकी। यह स्थिति तब रही, जब तालाब की सफाई के लिए बजट भी आया। ऐसी स्थिति में जमीन की कोख को फिर से हरा कर जलस्तर बढ़ाने का सपना दे रही सरकार की मंशा कैसे परवान चढ़ेगी। इसका अंदाजा सहज लगाया जा सकता है। बेगमाबाद का तालाब बडे़ भूभाग में है। अनदेखी के कारण इसके आसपास की जमीन पर अवैध कब्जा हो गया है। बड़ी तादाद में लोग तालाब में कूड़ा भी डालते हैं। तालाब की जो जमीन बची हुई है, उसको बचाने के लिए भी अधिकारियों के स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है। लंबे समय से न ही इसकी सफाई को लेकर कोई कदम उठाया जा रहा है। यह स्थिति तब है जब इस बार भी तालाबों की सफाई के लिए भारी भरकम बजट जारी हुआ था। तालाब में गंदगी के कारण आसपास के लोगों को भारी दिक्कत हो रही है। बदबू से लोगों को सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है। गंदगी के कारण आसपास की जमीन से निकलने वाले पानी से भी बदबू आती है। खास बात यह है कि तालाब में बड़े नाले का गंदा पानी भी डाला जा रहा है। स्थानीय लोग तालाब की सफाई और सुंदरीकरण कराने की लगातार मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि तालाब के सुंदरीकरण और सफाई का काम पूरा हो तो इसकी जमीन पर अवैध कब्जे भी रूक सकते हैं। इस बारे में बीडीओ फैसल आलम का कहना है कि तालाब की सफाई का काम जल्द शुरू कराया जाएगा। किसी भी कीमत पर तालाबों पर अवैध कब्जा नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी