साप्ताहिक बंदी में चल रही पूल पार्टी पर पुलिस की छापेमारी

फोटो नं.- 25मोदी- 15 - साप्ताहिक बंदी में चल रही पूल पार्टी पर पुलिस की छापेमारी - पुलिस

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jul 2021 06:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jul 2021 06:59 PM (IST)
साप्ताहिक बंदी में चल रही पूल पार्टी पर पुलिस की छापेमारी
साप्ताहिक बंदी में चल रही पूल पार्टी पर पुलिस की छापेमारी

फोटो नं.- 25मोदी- 15

- साप्ताहिक बंदी में चल रही पूल पार्टी पर पुलिस की छापेमारी

- पुलिस को देखकर भाग निकले युवक, 23 बाइकें हुई जब्त

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

गांव भोजपुर में साप्ताहिक बंदी के दौरान पूल पार्टी करना लोगों को महंगा

पड़ गया। पुलिस ने रविवार दोपहर वहां छापेमारी की। वहां नहा रहे युवक

पुलिस को देखकर भाग निकले। लेकिन, पुलिस ने पूल के बाहर खड़ी 23 बाइकों को जब्त कर लिया। इसके अलावा पूल संचालक समेत अज्ञात के खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा भी दर्ज किया। भोजपुर थाना प्रभारी प्रभात दीक्षित ने बताया कि रविवार दोपहर मुखबिर से सूचना मिली थी भोजपुर में पेट्रोल पंप के पीछे राज पैलेस स्वीमिग पूल में पूल पार्टी चल रही है, जिसमें काफी संख्या में लोग शामिल हैं। वहां कोरोना गाइडलाइंस का भी उल्लंघन हो रहा है। तुरंत टीम के साथ वहां पहुंचे तो देखा बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हैं। साप्ताहिक बंदी व कोरोना नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही है। जैसे ही पुलिस टीम उन्हें पकड़ने के लिए दौड़ी तो सभी पीछे के रास्ते से फरार हो गए। इसके बाद पुलिस ने उनके वाहनों को सीज कर थाने में खड़ा कर दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि पूल संचालक साकेत चौधरी को थाने बुलाया गया था। उसके खिलाफ महामारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके अलावा पूल को सील करने की कार्रवाई भी चल रही है। जो लोग वहां उपस्थित थे उनकी भी तलाश चल रही है। कुछ लोग वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में आ गए हैं। जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी। क्षेत्र में कहीं पर भी कोरोना गाइडलाइंस का उल्लंघन नहीं होने दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी