झमाझम बारिश से एक्यूआइ गिरकर पहुंचा 80

जागरण संवाददाता साहिबाबाद ट्रांस हिडन में रविवार रात झमाझम बारिश से प्रदूषण धुल गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 07:12 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 07:12 PM (IST)
झमाझम बारिश से एक्यूआइ गिरकर पहुंचा 80
झमाझम बारिश से एक्यूआइ गिरकर पहुंचा 80

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : ट्रांस हिडन में रविवार रात झमाझम बारिश से प्रदूषण धुल गया। सोमवार को गाजियाबाद का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआइ) 80 दर्ज किया गया। इससे लोगों ने राहत की सांस ली है। सोमवार को मौसम भी साफ हो गया है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़े देखें तो रविवार को गाजियाबाद का एक्यूआइ 204 था। रविवार रात हुई बारिश से प्रदूषण का स्तर संतोषजनक स्थिति में आ गया। सोमवार शाम चार बजे सीपीसीबी की ओर से जारी आंकड़े में गाजियाबाद का एक्यूआइ 80 रहा। प्रदूषण खत्म होने से मौसम बिल्कुल साफ हो गया है। वहीं, हवा भी स्वच्छ हो गई है। उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उत्सव शर्मा का कहना है कि बारिश के कारण प्रदूषण के स्तर में यह गिरावट आई है। जब भी अच्छी बारिश होती है, प्रदूषण धुल जाता है। 2017 से अब तक अक्टूबर में न्यूनतम व अधिकतम एक्यूआइ :

वर्ष न्यूनतम अधिकतम 2021 45 356

2020 160 349

2019 89 472

2018 293 488

2017 198 500 (नोट : एक्यूआइ 50 से 100 तक संतोषजनक स्थिति में माना जाता है।)

chat bot
आपका साथी