अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं अपूर्वा, 12वीं में रहीं शीर्ष पर

जासं गाजियाबाद सेंट जोसेफ एकेडमी में पढ़ने वाली गौतमबुद्ध नगर निवासी अपूर्वा झा ने आइएसई

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 10:20 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 10:20 PM (IST)
अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं अपूर्वा, 12वीं में रहीं शीर्ष पर
अर्थशास्त्री बनना चाहती हैं अपूर्वा, 12वीं में रहीं शीर्ष पर

जासं, गाजियाबाद : सेंट जोसेफ एकेडमी में पढ़ने वाली गौतमबुद्ध नगर निवासी अपूर्वा झा ने आइएसई बोर्ड से 12वीं में 99.75 फीसद अंक पाकर जिले में शीर्ष स्थान हासिल किया है। अपूर्वा के घर में खुशी का माहौल है। अपूर्वा कामर्स स्ट्रीम की छात्रा हैं। अब आगे वह अर्थशास्त्र से पढ़ाई कर अपने पसंदीदा विषय में करियर बनाना चाहती हैं।

अपूर्वा झा का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते आनलाइन कक्षाओं में सभी विषयों को लक्ष्य बनाकर पढ़ाई की। शुरुआत से नियमित पढा़ई कर सिलेबस को पूरा किया और प्री बोर्ड परीक्षाओं से ठीक पहले उन्होंने रिवीजन किया। अपूर्वा ने बताया कि परीक्षा रद होने के बाद परीक्षा परिणाम को लेकर काफी असमंजस में थी। जैसी उनकी तैयारी है उसके हिसाब से अंक मिल भी पाएंगे या नहीं, लेकिन परीक्षा परिणाम देखने के बाद वह पूरी अपने अंकों से संतुष्ट हैं। अपूर्वा के पिता विवेक झा साफ्टवेयर डेवलपर और मां मनु झा गृहणी हैं। परीक्षा परिणाम को लेकर असमंजस व तनाव के दौरान माता पिता को भावनात्मक रूप से पूरा सहयोग मिला। अपूर्वा ने 10वीं में भी 97.5 फीसद अंक हासिल किए थे। 10वीं में अच्छे अंक हासिल करते हुए उन्होंने अपनी पढ़ाई को नियमित रखते हुए अब 12वीं में भी शानदार सफलता हासिल की है। अपूर्वा को खाली समय में पेंटिग बनाना, गाने सुनना पसंद है। अब वह आगे अर्थशास्त्र से बीए करना चाहती हैं।

chat bot
आपका साथी