लक्ष्य तंवर के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता साहिबाबाद लक्ष्य तंवर और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ लिक रोड थाना

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 09:06 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 09:06 PM (IST)
लक्ष्य तंवर के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज
लक्ष्य तंवर के खिलाफ धोखाधड़ी का एक और मुकदमा दर्ज

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : लक्ष्य तंवर और उसके गिरोह के सदस्यों के खिलाफ लिक रोड थाना में शुक्रवार को रिपोर्ट दर्ज हुई है। उस पर धोखाधड़ी करके बैंक अधिकारियों से मिलीभगत से चार करोड़ रुपये का लोन लेने का आरोप है। मामले में बैंक के तत्कालीन अधिकारी भी आरोपित बनाए गए हैं।

कविनगर के रहने वाले सुखपाल सिंह ने आरोप लगाया कि वर्ष-2017 में पंजाब नेशनल बैंक चंद्रनगर शाखा के अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर लक्ष्य तंवर गिरोह ने चार करोड़ रुपये का लोन लिया। यह लोन पहले से बिक चुकी संपत्ति को बंधक बनाकर लिया गया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने लक्ष्य तंवर, दक्ष बग्गा, तत्कालीन शाखा प्रबंधक रामनाथ मिश्रा व उत्कर्ष कुमार और तत्कालीन लोन प्रबंधक प्रियदर्शिनी के खिलाफ धोखाधड़ी की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस अधीक्षक नगर द्वितीय गाजियाबाद ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि मामले की जांच करके उचित कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि 31 अगस्त को उसकी व अगले दिन उसके पिता अशोक की गिरफ्तारी के बाद उसके खिलाफ करीब 10 और मुकदमे दर्ज हो चुके हैं। गिरफ्तारी के वक्त घोटाले की रकम 100 करोड़ बताई जा रही थी। अब यह आंकड़ा दो सौ करोड़ को पार कर रहा है। लक्ष्य, उसके पिता समेत 12 पर पुलिस ने गैंगस्टर भी लगाया है।

chat bot
आपका साथी