आंदोलन स्थल के मंच से हुआ एलान, लाल किले पर फहरा दिया झंडा

जागरण संवाददाता साहिबाबाद यूपी गेट किसान आंदोलन का मंच पर मंगलवार को दोपहर करीब दो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 09:55 PM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 09:55 PM (IST)
आंदोलन स्थल के मंच से हुआ एलान, लाल किले पर फहरा दिया झंडा
आंदोलन स्थल के मंच से हुआ एलान, लाल किले पर फहरा दिया झंडा

जागरण संवाददाता, साहिबाबाद : यूपी गेट किसान आंदोलन का मंच पर मंगलवार को दोपहर करीब दो बजे हलचल हुई। दिल्ली गए किसान नेताओं से मोबाइल पर पल-पल की जानकारी लेते रहे, जिसमें बताया गया कि लाल किले पर झंडा फहरा दिया गया है। इसका मंच से एलान कर मौजूद किसानों को इस जीत की बधाई दी।

किसान आंदोलन स्थल का मंच 28 नवंबर से यूपी गेट हाईवे पर लगा है। इसके इर्द-गिर्द विभिन्न प्रदेशों एवं यूपी के विभिन्न जनपदों से आए आंदोलनरत किसानों का ठिकाना भी है। 25 जनवरी को ही यूपी गेट से दिल्ली में किसान ट्रैक्टर परेड में शामिल होने के लिए पहुंचे थे। सुबह सवेरे समय से पहले ही बहुत से किसान बैरिकेड तोड़कर दिल्ली के लिए निकल गए। इस बीच आंदोलन स्थल का मंच पूरी तरह से शांत हो गया। इस पर सिर्फ भूख हड़ताल पर बैठे किसान ही दिखाई दिए। मंच संचालन करने वाले दिल्ली गए किसान नेताओं से लगातार संपर्क कर पल-पल की जानकारी लेते रहे। दोपहर के समय जैसे ही उन्हें पता चला कि किसान लाल किले में प्रवेश कर गए तो उन्होंने मंच से इसका ऐलान किया। इसके कुछ देर बाद ही उन्होंने खुशी जताते हुए कहा कि किसानों ने लाल किले पर झंडा फहरा दिया है। इसके लिए उन्होंने जीत की बधाई देते हुए कहा कि आंदोलन को ऐसे ही एकजुटता के साथ जारी रखना है। लाल किले पर किसानों द्वारा झंडा फहराना भी हमारी जीत है।

chat bot
आपका साथी