प्रेमिका से नाराज होकर मसूरी झाल में कूदा युवक, युवती ने भी लगाई छलांग

संवाद सहयोगी मसूरी मसूरी थाना क्षेत्र की मसूरी झाल में प्रेमिका से विवाद के बाद एक युवक

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:15 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:17 PM (IST)
प्रेमिका से नाराज होकर मसूरी झाल में कूदा युवक, युवती ने भी लगाई छलांग
प्रेमिका से नाराज होकर मसूरी झाल में कूदा युवक, युवती ने भी लगाई छलांग

संवाद सहयोगी, मसूरी : मसूरी थाना क्षेत्र की मसूरी झाल में प्रेमिका से विवाद के बाद एक युवक ने छलांग लगा दी। युवक को बचाने के लिए प्रेमिका भी झाल में कूद गई। मौके पर मौजूद गोताखोरों व लोगों ने नहर में कूदकर युवती को तो बचा लिया लेकिन युवक गहरे पानी में जाने के कारण नहीं मिला। गोताखोर उसकी तलाश में लगे हुए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने एनडीआरएफ को सूचना देकर मदद मांगी है। इस संबंध में पुलिस को अब तक कोई तहरीर नहीं मिली है।

ग्रेटर नोएडा थाना फेज थ्री के गांव गढ़ी-चौखंडी निवासी युवक आकाश (25) पुत्र मोहन सिंह गांव में ही बिरयानी की ठेली लगाता था। उसका काफी समय से पड़ोस में रहने वाली एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों शादी करना चाहते थे लेकिन स्वजन ने आकाश की शादी काफी समय पूर्व अन्य जगह करा दी। युवती की शादी छह माह पहले हुई थी। इसके बाद भी दोनों आपस में बात करते थे। बुधवार सुबह करीब 11 बजे आकाश युवती को बाइक से लेकर मसूरी झाल पहुंचा और यहां दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस पर युवती ने आकाश के दोस्तों को फोन कर मसूरी झाल बुला लिया। दोनों में विवाद इतना बढ़ गया कि आकाश ने युवती से कहा कि वह हमेशा के लिए उससे दूर जा रहा है और उसने झाल में छलांग लगा दी। उसे बचाने के लिए युवती भी झाल में कूद गई। दोनों को झाल में डूबते हुए देख मौके पर मौजूद लोग भी झाल में कूद गए और युवती को सुरक्षित बाहर निकाल लिया लेकिन आकाश गहरे पानी में चला गया। घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से आकाश की तलाश कराई लेकिन वह नहीं मिला। इस बीच आकाश व युवती के स्वजन भी मौके पर पहुंच गए। थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एनडीआरएफ को सूचना दी गई, इसके बाद उसकी तलाश में अभियान शुरु किया गया है। इस संबंध में अभी किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है।

chat bot
आपका साथी