मुलतानीमल मोदी कालेज के पुरातन छात्र आनंद त्यागी बने कुलपति

संवाद सहयोगी मोदीनगर वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नवनियुक्त कुलपति आनंद कु

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 10:56 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 10:56 PM (IST)
मुलतानीमल मोदी कालेज के पुरातन छात्र आनंद त्यागी बने कुलपति
मुलतानीमल मोदी कालेज के पुरातन छात्र आनंद त्यागी बने कुलपति

संवाद सहयोगी, मोदीनगर :

वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के नवनियुक्त कुलपति आनंद कुमार त्यागी मोदीनगर के मुलतानीमल मोदी कालेज के पुरातन छात्र हैं। उन्होंने मुलतानीमल मोदी कालेज से ही बीएससी की थी। अपने कालेज से पढ़े छात्र का कुलपति बनना शिक्षकों के लिए भी बड़ी उपलब्धि है। कुछ ही महीनों में आनंद कुमार त्यागी को कालेज बुलाकर सम्मानित कराने पर कालेज प्रबंधन विचार कर रहा है।

मूलरूप से बागपत के मुकारी निवासी आनंद कुमार त्यागी को कुछ दिन पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने वाराणसी के महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ का कुलपति नियुक्त किया है। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई शहर के मुलतानीमल मोदी कालेज से की थी। इसके बाद वे बाहर जाकर पढ़ाई करने लगे। उनके कुलपति बनने पर कालेज के हर शिक्षक को गर्व है। कालेज के प्राचार्य डॉ. अजय शर्मा ने बताया कि कालेज के पुरातन छात्र का कुलपति बनना कालेज के साथ-साथ शहरवासियों के लिए भी बड़ी बात है। ऐसे छात्र दूसरों के लिए नजीर हैं। कालेज में अध्ययनरत सभी छात्रों को आनंद कुमार त्यागी से सीख लेने की जरूरत है। ऐसे छात्रों से कालेज के साथ ही साथ शिक्षकों का नाम ऊंचा होता है। वहीं, कालेज में इतिहास विभाग के प्रवक्ता डॉ. केके शर्मा का कहना कि मुलातनीमल मोदी कालेज का पुरातन छात्र आज कुलपति बना है। गर्व है कि इस हम कालेज में शिक्षण कार्य करते हैं। उनका कहना है कि गांवों में आज भी प्रतिभा भी कोई कमी नहीं है। बस लक्ष्य निर्धारित कर मेहनत करने की आवश्यकता है। आनंद त्यागी उन लोगों के लिए नजीर हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र में संसाधनों का हवाला देकर पढ़ाई छोड़ देते हैं। कुछ ही महीनों में आनंद त्यागी को कालेज बुलाकर सम्मानित करने पर विचार चल रहा है।

chat bot
आपका साथी