वन विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप

संवाद सहयोगी लोनी नगर पालिका परिषद के वार्ड दस की सभासद ने वन विभाग कर्मचारी पर रिश्वत मां

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 07:18 PM (IST)
वन विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप
वन विभाग के कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप

संवाद सहयोगी, लोनी: नगर पालिका परिषद के वार्ड दस की सभासद ने वन विभाग कर्मचारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है। सभासद के अनुसार राजीव गार्डन कालोनी स्थित श्मशान घाट में लगे दो पेड़ों की छंटाई के लिए उनके पति से रिश्वत मांगी गई है। उन्होंने मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी से की है।

वार्ड दस की महिला सभासद नीरज शर्मा ने उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम को सौंपे शिकायती पत्र में बताया है कि नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड स्थित राजीव गार्डन कालोनी के श्मशान घाट में सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि श्मशान घाट के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है। कार्य के दौरान बाधा आने पर उनके पति कालोनी के लोगों के साथ श्मशान घाट के अंदर लगे दो पेड़ों की छंटाई करा रहे थे। आरोप है कि वन विभाग के एक कर्मचारी मौके पर पहुंचे और कार्य कर रहे मजदूरों का सामान जबरन उठाकर ले गए। साथ ही मौके पर मौजूद उनके पति कमल शर्मा को पेड़ की छंटाई करने पर मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी। इसके बाद कर्मचारी ने उनके पति को बंथला में किसी परिचित के यहां वार्ता करने के लिए बुलाया और मुकदमा न लिखवाने के लिए तीस हजार रुपये की मांग की। उनके पति ने दो दिन पूर्व वन विभागकर्मी को दो हजार रुपये देकर आडियो क्लिप बना ली। उन्होंने उपजिलाधिकारी से शिकायत कर भ्रष्ट कर्मी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। उपजिलाधिकारी खालिद अंजुम का कहना है कि भ्रष्टाचार करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी