अवर अभियंता की ऊर्जा मंत्री से की शिकायत

उन्होंने ऊर्जा मंत्री से अवर अभियंता पर लगाए आरोपों की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 05:15 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 05:15 PM (IST)
अवर अभियंता की ऊर्जा मंत्री से की शिकायत
अवर अभियंता की ऊर्जा मंत्री से की शिकायत

संवाद सहयोगी, साहिबाबाद : मकनपुर इंदिरापुरम के निवासियों ने ऊर्जा मंत्री को पत्र लिखकर विद्युत निगम खंड इंदिरापुरम में कार्यरत अवर अभियंता के खिलाफ भ्रष्टाचार करने और अशोभनीय व्यवहार करने के आरोप लगाते हुए शिकायत की है।

मकनपुर निवासी संदीप कुमार ने ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा को दी शिकायत में बताया कि अवर अभियंता द्वारा नीति खंड में कुछ उपभोक्ताओं को लोड स्वीकृत किए बिना और बिना एस्टीमेट बनाए मीटर लगवाए गए हैं। आरोप है कि अवर अभियंता ने अपने तीन साल के कार्यकाल में निगम को लाखों रुपये के राजस्व का नुकसान कराया है। उन्होंने बताया कि अवर अभियंता ने पूर्व में गबन किया था, जिसकी वसूली आज भी उनकी सैलरी से की जा रही है। साथ ही अवर अभियंता अपने विभागीय स्टाफ और आम लोगों से अशोभनीय व्यवहार करते है। उन्होंने ऊर्जा मंत्री से अवर अभियंता पर लगाए आरोपों की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी