तारीख की घोषणा के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

जासं गाजियाबाद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह न

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Jun 2021 10:08 PM (IST) Updated:Wed, 16 Jun 2021 10:08 PM (IST)
तारीख की घोषणा के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज
तारीख की घोषणा के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज

जासं, गाजियाबाद : जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बुधवार को तारीख की घोषणा कर दी है। इसके बाद चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सबकी निगाहें बसपा पर हैं, जिसने सबसे ज्यादा पांच सीट जीतने के बाद भी अब तक जिला पंचायत अध्यक्ष के लिए प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

26 जून को सुबह 11 बजे से दोपहर तीन बजे तक जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष संख्या 102 में उम्मीदवार नामांकन कर सकेंगे। नामांकन पत्रों की संवीक्षा उसी दिन दोपहर तीन बजे के बाद कार्य समाप्ति तक होगी। 29 जून को जो उम्मीदवार चाहें, वे नाम वापस ले सकते हैं। इसके बाद विरोध की स्थिति बनी तो तीन जुलाई को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे के बीच मतदान होगा। दोपहर तीन बजे के बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। सपा-रालोद ने संयुक्त रूप खड़ा किया है प्रत्याशी जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए समाजवादी पार्टी ने बसपा से निष्कासित धौलाना विधायक की पत्नी नसीम बेगम चौधरी को प्रत्याशी घोषित किया है। रालोद ने सपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की है। दोनों दलों के पास तीन-तीन सीटें हैं। जबकि चुनाव में जीत के लिए कुल 14 सीटों में से आठ सीट होना जरूरी है। ऐसे में सपा की निगाहें मुख्य तौर पर बहुजन समाज पार्टी के जीते हुए पांच जिला पंचायत सदस्यों पर है। दूसरी तरफ बसपा ने अब तक चुनाव में अपने प्रत्याशी को नहीं उतारा है। भारतीय जनता पार्टी ने दो सीटें जीतने के बाद सबसे पहले जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट पर ममता त्यागी को उम्मीदवार घोषित कर दिया था। भाजपा को निर्दलीय जिला पंचायत सदस्य का समर्थन है। ऐसे में कुल तीन सीट भाजपा के पास है। लेकिन जोड़-तोड़ कर भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को अपने पाले में लाने के प्रयास में है।

chat bot
आपका साथी