सात महीने बाद घटकर नौ हुए कोरोना के सक्रिय केस

जागरण संवाददाता गाजियाबाद कोरोना की पहली व दूसरी लहर के बीच बुधवार को राहतभरी खबर आई है। सात महीने बाद जिले में कोरोना के केवल नौ सक्रिय केस रह गए हैं। इनमें पांच होम आइसोलेशन और चार का इलाज अस्पतालों में हो रहा है। 13 लोगों ने कोरोना को हराया है। इनमें से 10 अस्पतालों में रहकर ठीक हुए हैं और तीन घर पर।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Jul 2021 09:19 PM (IST) Updated:Wed, 28 Jul 2021 09:19 PM (IST)
सात महीने बाद घटकर नौ हुए कोरोना के सक्रिय केस
सात महीने बाद घटकर नौ हुए कोरोना के सक्रिय केस

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद: कोरोना की पहली व दूसरी लहर के बीच बुधवार को राहतभरी खबर आई है। सात महीने बाद जिले में कोरोना के केवल नौ सक्रिय केस रह गए हैं। इनमें पांच होम आइसोलेशन और चार का इलाज अस्पतालों में हो रहा है। 13 लोगों ने कोरोना को हराया है। इनमें से 10 अस्पतालों में रहकर ठीक हुए हैं और तीन घर पर। तीन हजार की कोरोना जांच रिपोर्ट आने पर केवल एक संक्रमित मिला है। कुल संक्रमण दर 4.06 फीसद है। अब तक संक्रमित हुए 55,607 के सापेक्ष 55,137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं 461 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। 28 दिन में मिले 61 संक्रमित : मार्च 2020 से लेकर 28 जुलाई तक जिले में 15,24,149 लोगों की हुई कोरोना जांच के सापेक्ष 55,607 लोग संक्रमित मिले। अब तक 55,137 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। जुलाई माह में 1,17,745 लोगों की कोरोना जांच कराने पर केवल 61 लोग संक्रमित मिले। इनमें से 52 ठीक हो चुके हैं। अप्रैल में 12,859, मई में 14,132 व जून में 324 लोग संक्रमित हुए थे। 12,923 को लगा कोरोनारोधी टीका : बुधवार को जिले के 36 सरकारी एवं आठ निजी केंद्रों पर 12,923 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। इनमें 7,701 युवाओं के अलावा 1,106 बुजुर्ग व 45 प्लस वाले 3,050 लोग शामिल हैं। अब तक 14 लाख 10 हजार 207 लोगों को टीका लग चुका है। वैक्सीन की कमी से बुधवार को भी 33 सरकारी केंद्रों पर टीकाकरण नहीं किया गया। उधर, स्वास्थ्य विभाग को बुधवार को वैक्सीन की 20 हजार डोज मिल गई हैं। बृहस्पतिवार को अधिक लोगों को टीका लगाया जाएगा। कोरोना/ वैक्सीन मीटर : गाजियाबाद

24 घंटे में नए मामले -01

कुल सक्रिय मामले- 09

24 घंटे में टीकाकरण - 12,923

अब तक कुल टीकाकरण- 14,10,207

chat bot
आपका साथी