सफाई के बाद कूड़ा रास्ते में डाला, विरोध

जागरण संवाददातामोदीनगर बिसोखर गांव के बीच से गुजर रहे नाले की महीनों पहले सिचाई विभाग

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 11:17 PM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 11:17 PM (IST)
सफाई के बाद कूड़ा रास्ते में डाला, विरोध
सफाई के बाद कूड़ा रास्ते में डाला, विरोध

जागरण संवाददाता,मोदीनगर:

बिसोखर गांव के बीच से गुजर रहे नाले की महीनों पहले सिचाई विभाग ने सफाई कराई थी। लेकिन आज तक कूड़ा उठाने के लिए कोई नहीं आया। इससे ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। गुरुवार को ग्रामीणों ने इसको लेकर प्रदर्शन भी किया। गोविदपुरी व मोदीनगर शहर की बड़ी आबादी के गंदे पानी को बाहर का रास्ता दिखाने वाला सिचाई विभाग का गंदा नाला बिसोखर गांव के मध्य से होकर गुजरता है। नाले में काफी समय से गंदगी हो रही थी। मानसून से पहले नाले की सिचाई विभाग ने सफाई शुरू कराई थी। करीब एक माह पहले बिसोखर के आसपास की गंदगी को सिचाई विभाग ने साफ कराया था और जो कूड़ा उससे निकला उसको मेन रास्ते में डाल दिया। इससे आसपास में रहने वाले लोगों का जीना मुहाल हो गया है। बदबू के कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी आ रही है।

लोग इसको लेकर नाराजगी जताते आ रहे हैं। सिचाई विभाग के अधिकारियों को लगातार इसकी शिकायत की जा रही है। गुरुवार को लोग अपने घरों से बाहर निकले और सिचाई विभाग के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने इस प्रकरण में तहसील पर धरना शुरू करने की योजना बनाई। इस बारे में एसडीएम आदित्य प्रजापति का कहना है कि मामला जानकारी में आया है। सिचाई विभाग के अधिकारियों से बात कर समस्या का हल कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी