मोबाइल टावर के टेंडर विवाद में ठेकेदार व कर्मियों पर हमला गाड़ियां तोड़ी

जागरण संवाददाता गाजियाबाद मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के गुलधर औद्योगिक क्षेत्र में कुछ युवको

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Jun 2021 09:38 PM (IST) Updated:Sun, 20 Jun 2021 09:38 PM (IST)
मोबाइल टावर के टेंडर विवाद में ठेकेदार व कर्मियों पर हमला गाड़ियां तोड़ी
मोबाइल टावर के टेंडर विवाद में ठेकेदार व कर्मियों पर हमला गाड़ियां तोड़ी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के गुलधर औद्योगिक क्षेत्र में कुछ युवकों ने टेंडर बदलने के बाद नए टेंडर धारक व उसके कर्मचारियों के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की। पीड़ितों ने किसी तरह ऑफिस में घुसकर शटर बंद कर अपनी जान बचाई। आरोपितों ने ऑफिस के बाहर खड़ी तीन गाड़ियों में जमकर तोड़फोड़ की और जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस संबंध में पीड़ित ने तीन लोगों को नामजद करते हुए 13 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मेरठ के रहने वाले राहुल चौधरी ने बताया कि उन्हें हाल में ही एक नामी मोबाइल कंपनी के टावरों में डीजल भरने का पूरे गाजियाबाद का टेंडर मिला है। उनके टेंडर की यह अवधि रविवार से शुरु हुई है। रविवार को वह गुलधर एंक्लेव स्थित अपने ऑफिस पर तीन कर्मचारियों के साथ बैठे हुए थे। इसी बीच कुछ लोग आए और टेंडर दिलाने वाले रवि चौहान को कार में अगवा करने का प्रयास किया। राहुल व उनके साथियों ने रवि को बचा लिया। इसके बाद दोपहर में गाड़ियों में भरकर कुछ युवक आए और लाठी डंडों से मारपीट शुरू कर दी। राहुल व उनके साथी ऑफिस में घुस गए और अपनी जान बचाई, आरोपितों ने बाहर खड़ी हुई गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपित उनके ऑफिस के बाहर खड़ी तीन कारों को क्षतिग्रस्त कर गए। इस संबंध में पीड़ित रवि चौहान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी मधुबन बापूधाम अमित खारी ने बताया कि मामला दो पक्षों में टेंडर को लेकर है। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी