15 दिन बाद सीओ लोनी ने सौंपी छह पन्ने की जांच रिपोर्ट

जागरण संवाददाता गाजियाबाद लोनी बार्डर क्षेत्र में 11 नवंबर को मुठभेड़ में सात गोहत्यारों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Dec 2021 09:27 PM (IST) Updated:Thu, 02 Dec 2021 09:27 PM (IST)
15 दिन बाद सीओ लोनी ने सौंपी छह पन्ने की जांच रिपोर्ट
15 दिन बाद सीओ लोनी ने सौंपी छह पन्ने की जांच रिपोर्ट

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : लोनी बार्डर क्षेत्र में 11 नवंबर को मुठभेड़ में सात गोहत्यारों को पैर में एक ही जगह गोली मारने के मामले की जांच कर रहे सीओ लोनी ने जांच पूरी कर ली है। 15 दिन की जांच के बाद उन्होंने एसएसपी को जांच रिपोर्ट सौंप दी है। यह जांच रिपोर्ट छह पन्नों की है। हालांकि एसएसपी ने अभी रिपोर्ट का अवलोकन नहीं किया है। अवलोकन करने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। रिपोर्ट में मुठभेड़, जीडी में तस्करा लीक होने के साथ अन्य बिदुओं पर भी जांच की विस्तृत जानकारी दी गई है।

लोनी बार्डर थाना के तत्कालीन प्रभारी राजेंद्र त्यागी ने बेहटा हाजीपुर गांव के एक गोदाम में 11 नवंबर को छापामारी की थी। पुलिस की यहां गोहत्यारों के साथ मुठभेड़ हुई थी और पुलिस ने सात आरोपितों को गिरफ्तार किया था। सभी के पैर में एक ही जगह गोली लगने से इस कार्रवाई पर सवाल खड़े हुए थे। एसएसपी ने राजेंद्र त्यागी का तबादला कर दिया गया था। राजेंद्र त्यागी ने जीडी में तस्करा डाला और कार्रवाई से मनोबल टूटने व नौकरी नहीं करने की स्थिति बताकर घर के लिए रवानगी कर ली। तस्करा डालने, नई पोस्टिंग पर चार्ज न संभालने को अनुशासनहीनता मानते हुए एसएसपी ने उन्हें निलंबित कर दिया था। इस मामले में एसएसपी पवन कुमार ने सीओ लोनी रजनीश कुमार उपाध्याय को जांच सौंपी थी।

--------

कब-कब क्या हुआ

11 नवंबर : लोनी बार्डर क्षेत्र में गोहत्यारों से मुठभेड़ में सात आरोपितों के पैर में लगी गोली

12 नवंबर : लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने मुठभेड़ करने वाली टीम का किया सम्मान

13 नवंबर : मुठभेड़ के विवादों में आने के बाद एसएसपी ने राजेंद्र त्यागी का ट्रांसफर इंदिरापुरम किया

13 नवंबर : इंस्पेक्टर राजेंद्र त्यागी ने जीडी में तस्करा डालकर घर के लिए की रवानगी

15 नवंबर : जीडी का तस्करा लीक होने और विवाद के बाद एसएसपी ने सीओ लोनी को सौंपी जांच

16 नवंबर : तस्करा लीक व ड्यूटी ज्वाइन न करने पर अनुशासनहीनता के आरोप में राजेंद्र त्यागी निलंबित

17 नवंबर : राजेंद्र त्यागी ने एसएसपी को वाट्सएप मैसेज कर बुलाने पर आने की बात लिखी

26 नवंबर : राजेंद्र त्यागी ने पुलिस लाइन पहुंचकर आमद दर्ज कराई

29 नवंबर : सीओ लोनी की जांच पूरी हुई और जांच रिपोर्ट एसएसपी को भेजी गई

30 नवंबर : एसएसपी तक छह पन्नों की जांच रिपोर्ट पहुंची

--------------

30 नवंबर को मुझे जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई है। इस गोपनीय रिपोर्ट का मैं अभी अवलोकन नहीं कर पाया हूं। जांच रिपोर्ट को पढ़ने के बाद आगे की कार्रवाई पर विचार किया जाएगा।

पवन कुमार, एसएसपी, गाजियाबाद

chat bot
आपका साथी