किसान संगठन के भारत बंद को लेकर तैनात किए मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता गाजियाबाद संसद में पास हो चुके किसानों से जुड़े विधेयकों के विरोध में वि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:25 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:25 PM (IST)
किसान संगठन के भारत बंद को लेकर तैनात किए मजिस्ट्रेट
किसान संगठन के भारत बंद को लेकर तैनात किए मजिस्ट्रेट

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : संसद में पास हो चुके किसानों से जुड़े विधेयकों के विरोध में विभिन्न किसान संगठनों ने शुक्रवार यानि आज भारत बंद की घोषणा की है। इसके चलते प्रशासन ने कानून-व्यवस्था के मद्देनजर जिले में मजिस्ट्रेटों की तैनाती की है। सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहेंगे और हर छोटी व बड़ी गतिविधियों पर निगाह रखेंगे। किसी भी प्रकार की सूचना से वह जिलाधिकारी व एसएसपी को अवगत कराएंगे।

जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट विपिन कुमार को सीओ सर्किल दो, एसडीएम सदर देवेंद्र पाल सिंह को सीओ सर्किल सदर, जीडीए चीफ इंजीनियर वीएन सिंह को सीओ सर्किल चतुर्थ, जीडीए ओएसडी सुशील कुमार चौबे को सीओ सर्किल तीन, जीडीए ओएसडी संजय सिंह को सीओ सर्किल प्रथम, एसडीएम सदर आदित्य प्रजापति को मोदीनगर, एसडीएम लोनी को लोनी और नगर निगम के अपर नगरायुक्त आरएन पांडेय को यातायात व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि जीडीए सचिव संतोष कुमार राय व एसपी अपराध को मोदीनगर तहसील क्षेत्र, एडीएम सिटी शैलेंद्र कुमार सिंह व एसपी सिटी अभिषेक वर्मा को नगर क्षेत्र और एडीएम प्रशासन संतोष कुमार वैश्य व एसपी देहात नीरज कुमार जादौन को तहसील सदर के ग्रामीण क्षेत्र व लोनी तहसील क्षेत्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी मजिस्ट्रेटों के साथ संबंधित सीओ व थाना प्रभारियों की ड्यूटियां भी लगाई गई हैं।

chat bot
आपका साथी