सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट करने से बचे, होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी लोनी कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए जहां एक ओर प्रशासनिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 08:10 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 08:10 PM (IST)
सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट करने से बचे, होगी कार्रवाई
सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट करने से बचे, होगी कार्रवाई

संवाद सहयोगी, लोनी : कोरोना महामारी की दूसरी लहर से बचाव के लिए जहां एक ओर प्रशासनिक अधिकारी लोगों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने की अपील कर रहे है। वहीं दूसरी ओर कुछ शरारती तत्व सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट वायरल कर लोगों में बेचैनी बढ़ा रहे है। उपजिलाधिकारी ने लोगों से सोशल मीडिया पर फेक न्यूज वायरल न करने की चेतावनी देते हुए मैसेज की जांच पड़ताल करने के बाद ही मैसेज पोस्ट करने के निर्देश दिए हैं।

उपजिलाधिकारी शुभांगी शुक्ला ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान कुछ लोग सोशल मीडिया पर अस्पताल में बेड उपलब्ध कराने, आक्सीजन उपलब्ध कराने के मैसेज, महामारी से बचाव के घरेलू उपाय, सुझाव समेत अन्य मैसेज बिना सत्यता जाने पोस्ट कर रहे है। ऐसे में महामारी से परेशान लोग अनजान स्त्रोत से आए मैसेज पर मदद मिलने की आस में उक्त स्थान अथवा नंबर पर काल कर मानसिक रूप परेशान हो रहे हैं। उपजिलाधिकारी ने लोगों से मैसेज की सत्यता जानने के बाद ही सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की बात कही है। उन्होंने लोगों से बीमारी से बचाव के घरेलू उपाय अथवा चिकित्सकीय सलाह के मैसेज पोस्ट न करने की बात कही है। साथ ही बिना चिकित्सक की सलाह के किसी भी दवाई का प्रयोग न करने को कहा। उपजिलाधिकारी ने लोगों से सोशल मीडिया पर फेक पोस्ट वायरल न करने और गलत पोस्ट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी