कार्यवाहक सीएमओ भी हुए संक्रमित, बैठक छोड़कर हुए होमआइसोलेट

मदन पांचाल गाजियाबाद बुधवार देर शाम को कार्यवाहक सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी भी कोरोना

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 10:56 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 10:56 PM (IST)
कार्यवाहक सीएमओ भी हुए संक्रमित, बैठक छोड़कर हुए होमआइसोलेट
कार्यवाहक सीएमओ भी हुए संक्रमित, बैठक छोड़कर हुए होमआइसोलेट

मदन पांचाल, गाजियाबाद: बुधवार देर शाम को कार्यवाहक सीएमओ डा. सुनील कुमार त्यागी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। मुख्यमंत्री द्वारा बुलाई गई वीडियो कांफ्रेंसिग में नोडल अधिकारी सेंथिल पांडियन सी, कार्यवाहक डीएम कृष्णा करुणेश, जिला सर्विलांस अधिकारी डा.आरके गुप्ता समेत अनेक अफसर मौजूद थे। इसी बीच बैठक कार्यवाहक सीएमओ सुनील त्यागी के पास फोन आया कि उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इतना सुनते ही नोडल अधिकारी ने उन्हे तत्काल होमआइसोलेट का फरमान जारी कर दिया। डा. सुनील त्यागी बैठक छोड़कर होमआइसोलेट हो गए हैं। उनको तीन दिन से बुखार एवं खांसी थी। इसके साथ ही नए कार्यवाहक सीएमओ की तलाश तेज हो गई है। जिले में इस समय केवल दो ही सीनियर अफसर हैं। इनमें एक जिला प्रतिरक्षण अधिकारी विश्राम सिंह और जिला क्षय रोग अधिकारी आर के यादव। सीएमओ डा. एनके गुप्ता का कहना है कि नियमानुसार जिला क्षय रोग अधिकारी आर के यादव को कार्यवाहक सीएमओ बनाया जा सकता है। पिछले एक साल से कोविड कंट्रोल को लेकर उनका कार्य भी सराहनीय रहा है।

------

35 दिनों में पचास अफसर हुए संक्रिमत

35 दिनों में जिले के पुलिस, प्रशासन, स्वास्थ्य, नगर निगम एवं जीडीए के करीब पचास अफसर संक्रमित हो चुके हैं। चिकित्सक एवं स्वास्थ्यकर्मियों की संख्या सौ से अधिक है। तीन चिकित्सकों की कोरोना से मौत हो चुकी है। डीएम अजय शंकर पांडेय और सीएमओ डा. एनके गुप्ता पहले से ही संक्रमित हैं। अतुल गर्ग ने दिए पचास लाख

कोरोना महामारी में आक्सीजन की कमी को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री अतुल गर्ग ने जिला एमएमजी अस्पताल में आक्सीजन प्लांट स्थापित किए जाने अथवा तुरंत सहायता के लिए आक्सीजन कंसंट्रेटर क्रय किए जाने हेतु अपनी निधि से 50 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। मंत्री प्रतिनिधि राजेन्द्र मित्तल मेंदी ने बताया कि इस निधि से अस्पताल में लगभग 50 से 60 बेडों को आक्सीजन मिल सकेंगी। इस महामारी में इस व्यवस्था से मरीजो को बहुत जल्द ही लाभ मिलने लगेगा।

chat bot
आपका साथी