स्वास्तिक से हार गई ऐस क्रिकेट एकेडमी

शुक्रवार को दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 19वें शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में माही क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए स्वास्तिक चिकारा ने 5

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Dec 2019 09:11 PM (IST) Updated:Sat, 07 Dec 2019 06:07 AM (IST)
स्वास्तिक से हार गई ऐस क्रिकेट एकेडमी
स्वास्तिक से हार गई ऐस क्रिकेट एकेडमी

जागरण संवाददाता, गाजियाबाद : शुक्रवार को दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे 19वें शहीद रामप्रसाद बिस्मिल स्मृति लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में माही क्रिकेट एकेडमी की ओर से खेलते हुए स्वास्तिक चिकारा ने 585 रन बनाए। वहीं उनकी प्रतिद्वंदी ऐस क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर की टीम 349 रन ही बना सकी और 355 रनों से हार गई।

ऐस क्रिकेट एकेडमी गोरखपुर ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। माही क्रिकेट एकेडमी के सलामी बल्लेबाज स्वास्तिक चिकारा ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 167 बाल पर 52 छक्के और 55 चौकों की मदद से 585 रनों की रिकार्ड पारी खेली। स्वास्तिक के 585 रनों की बदौलत टीम ने 704 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वहीं, उनके साथी बल्लेबाज प्रीत ने 48 रनों की पारी खेली। गोरखपुर के गेंदबाज सोनू ने 6.2 ओवरों में 77 रन देकर 4 विकेट, अमित ने 6 ओवरों में 152 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, जीत के लिए 705 रनों लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोरखपुर की टीम 40 ओवर में सात विकेट पर 349 रन ही बना सकी और 355 रन से हार गई। गोरखपुर की ओर से विशाल ने 104, सागर ने 73 व सैफ अली ने 76 रन बनाए। माही टीम के गेंदबाज प्रिस, स्वास्तिक व करूण ने दो-दो विकेट लिए। स्वास्तिक को 585 रन व दो विकेट लेने पर मैन आफ द मैच चुना गया, जिन्हें यह पुरस्कार सुजीत तिवारी देकर पुरस्कृत किया। इस दौरान अनिल सिन्हा, विनोद अकेला, अर्चना शर्मा, संदीप प्रजापति, प्रवीन, हरीश शम्मी, सतेन्द्र यादव, गौरव त्यागी आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी