चुनाव रोकने व ज्यादा रखरखाव शुल्क वसूलने का आरोप

जासं इंदिरापुरम अंहिसा खंड की एक सोसायटी की मार्केट के एसोसिएशन के खिलाफ दुकानदारों

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 08:12 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 08:12 PM (IST)
चुनाव रोकने व ज्यादा रखरखाव शुल्क वसूलने का आरोप
चुनाव रोकने व ज्यादा रखरखाव शुल्क वसूलने का आरोप

जासं, इंदिरापुरम :अंहिसा खंड की एक सोसायटी की मार्केट के एसोसिएशन के खिलाफ दुकानदारों ने डिप्टी रजिस्ट्रार मेरठ, जिलाधिकारी, एसएसपी समेत अन्य अधिकारियों को शिकायत दी है। एसोसिएशन के अध्यक्ष पर दुकानदारों ने ज्यादा रखरखाव शुल्क लेने व छह साल से चुनाव न होने देने का आरोप लगाया है।

बीते शनिवार को दुकानदारों ने सोसायटी की मार्केट में बैठक बुलाई थी। आरोप है कि मार्केट की एसोसिएशन के अध्यक्ष दुकानदारों से नहीं मिले। उल्टा पुलिस को सूचना दे दी कि भीड़ शारीरिक दूरी का पालन नहीं कर रही है। दुकानदारों का आरोप है कि अध्यक्ष ने एसोसिएशन में अपने रिश्तेदारों को पदाधिकारी बना रखा है। छह साल से चुनाव नहीं होने दिया जा रहा है। दुकानदारों से ज्यादा रखरखाव शुल्क वसूला जा रहा है। वहीं, एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि साजिश के तहत उनकी शिकायत की गई है। किसी से ज्यादा रखरखाव नहीं लिया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी